बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में रायगढ़ जिला युवा कांग्रेस का “बिजली बिल जलाओ” आंदोलन

खरसिया विधायक उमेश पटेल के मार्गदर्शन में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में हुआ प्रदर्शन

    रायगढ़, 29 सितम्बर। प्रदेश में लगातार बढ़ती बिजली दरों को लेकर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने रविवार को प्रदेशव्यापी “बिजली बिल जलाओ” आंदोलन चलाया। इसी क्रम में रायगढ़ जिला युवा कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष योगेश चौहान के नेतृत्व और खरसिया विधायक उमेश पटेल के मार्गदर्शन में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के बिजली विभाग कार्यालयों के सामने बिजली बिल की प्रतियां जलाकर भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

    उमेश पटेल का मार्गदर्शन बना आंदोलन की शक्ति
    खरसिया विधायक उमेश पटेल को युवा कांग्रेस का मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत बताते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके नेतृत्व और दिशा-निर्देशों से आंदोलन को मजबूती मिली है। उमेश पटेल लंबे समय से आम जनता के मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर विधानसभा तक आवाज उठाते रहे हैं। युवा कांग्रेस का यह आंदोलन भी उनके मार्गदर्शन में संगठित और प्रभावशाली ढंग से संचालित हुआ। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पटेल का मार्गदर्शन आंदोलन की रीढ़ साबित हुआ है।

    खरसिया में जोरदार विरोध
    खरसिया बिजली कार्यालय के सामने हुए प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बिजली बिल की प्रतियां जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि भाजपा सरकार की नीतियां आम जनता के हित में नहीं हैं और बिजली दरों की वृद्धि गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों पर सीधा बोझ डाल रही है।

    योगेश चौहान बोले – “जनता की आवाज बनकर लड़ रही है युवा कांग्रेस”
    युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश चौहान ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने “बिजली बिल हाफ योजना” लागू कर आम जनता को राहत दी थी। लेकिन भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही इस योजना को समाप्त कर दिया गया और अब आम जनता से मनमाने ढंग से बिजली बिल वसूले जा रहे हैं। चौहान ने कहा कि जनता की आवाज बनकर युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में संघर्ष कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ेगा और जनता की समस्याओं को मजबूती से सरकार तक पहुँचाया जाएगा। चौहान ने बताया कि यह आंदोलन प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रभारी अमित पठानिया और मोनिका मंडरे के निर्देश तथा विधायक उमेश पटेल के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में युवा कांग्रेस बिजली के मुद्दे पर आमजन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगी।

    कार्यकर्ताओं की बड़ी उपस्थिति
    खरसिया के आंदोलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। वरिष्ठ कांग्रेसी राम शर्मा, मैत्री कन्हेर, ताराचंद गुप्ता के साथ युवा कांग्रेस के विजय गबेल, नीलाम्बर बरेठ, निखिल सिन्हा, अर्चना सिदार, मुकेश गबेल, अजय पटेल, रूपेंद्र सिंह ठाकुर, दया गोयल, विजय सिदार, बलराम गुप्ता, सूरज श्रीवास, दुर्गा मालाकर, खेम लाल साहू, युवराज जायसवाल, विकाश गबेल, राकेश पटेल सहित कई साथी उपस्थित रहे।

    आंदोलन की रूपरेखा
    प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय रणनीति के तहत युवा कांग्रेस आने वाले दिनों में इस आंदोलन को गाँव-गाँव और निचले तबके तक ले जाएगी। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक भाजपा सरकार बिजली दरों की वृद्धि का निर्णय वापस नहीं लेती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button