बिजली समस्या नही सुधरी तो जिले के विद्युत अधिकारियों के घरों के बिजली काटेगी : निर्वाणी

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*प्रभावित गांवों के बिजली समस्या नही हुई ठीक तो जिले के विद्युत अधिकारियों के घरों के बिजली काटेगी अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा:निर्वाणी*

*नया रायपुर जिसमे हजार लोग भी नही, वहां रात भर सड़को में रौशनी,गाँव के किसान को पीने के पानी के लिए भी बिजली मुहय्या नहीं:अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा*

अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा ने , छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत विपणन कंपनी के डायरेक्टर को आज पत्र लिखकर बिजली आफिस के घेराव की चेतावनी दी है,पत्र में कहा गया है कि जिस नए रायपुर में हजार लोग भी नही रहते वहां की सुनसान स्ट्रीट लाइट रात भर जलती रहती है,जहां झींगुर की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नही देता, वहां 24 घण्टे बिजली है
लेकिन जो किसान धरती के सीने को अपने खून पसीने से सींचता है  उसे पीने के पानी के लिए भी बिजली मुहय्या नही है, सरप्लस बिजली वाले राज्य की अन्नदाता अंधेरे में गुजर कर रही है, शहरी मस्ती खोर लड़के नये रायपुर के सुनसान जगमगाती रोशनी में कार और बाइक दौड़ाते हैं,
थोड़े हवा तूफान और बादल में गाँवो की बत्ती घंटो गुल रहती है,
मुलमुला,कोसा,नरी,पंडरभट्टा, चारभाटा सेक्टर सहित 100 से भी अधिक गांवों में बिजली की सालो से आ रही समस्या का स्थायी समाधान नही किया गया तो बिजली दफ्तरों का घेराव होगा,जहां मर जाओ तो घण्टों कोई उठाने वाला नही दिखे वहां बिजली इफरात बिजली की सप्लाई है जबकि हमारे गाँव के बच्चों को मोबाइल चार्ज करने के लिए भी शहर आना पड़ता है और ये ही असली जमीनी हकीकत है,
पूरी बरसात बिजली की आंख मिचौली ने रुलाया है,
अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ निर्वाणी ने कहा ही कि :”अगर गांवों के बिजली समस्या को टाइम बाउंड समय में दुरुस्त नही किया गया तो जिले के विद्युत अधिकारियों के घरों के बिजली काटेगी अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा,छत्तीसगढ़ गाँवों में बसता है, छत्तीसगढ़िया की आत्मा उसके गाँवो से जुड़ी हुई है,शहरो को सजाने के फेर में गॉंवों की उपेक्षा कतई बर्दास्त नही होगी,महासभा के प्रदेश महासचिव मोतीलाल साहू ने कहा शहरों में बिजली और गांवों में बिजली के झटके, अब झटके जिम्मेवार लोगो को लगेंगे,अधिकारियों की जवाबदेही तय होनी ही चाहिये…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button