
जगदलपुरः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। बस्तर सहित अलग-अलग जिलों से मिलने वाले मरीजों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं बस्तर में कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। संभाग के आयुक्त श्याम धावड़े ने सभी जिलों के कलेक्टरों को टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश देने के साथ ही कोरोना संक्रमण से निपटने आवश्यक उपाय करने कहा है।
बिना कोविड टेस्ट के नहीं मिलेगी एंट्री
वहीं अब पड़ोसी राज्य से बस्तर आने वाले सभी राहगीरों की कोरोना जांच अनिवार्य होगी और बिना कोविड जांच के जिले में प्रवेश निषेध है। खासकर बस्तर जिला सुकमा (Sukma) जिला, बीजापुर (Bijapur) और कांकेर (Kanker) जिले के सीमावर्ती इलाकों में कोविड जांच के लिए टीम को तैनात कर दिया गया है।
कलेक्टर कर रहे सभी चेक पोस्ट का निरीक्षण
संभाग के सातों जिलों के कलेक्टर लगातार सीमावर्ती इलाकों में बनाए गए चेक पोस्ट का निरीक्षण कर रहे हैं। पड़ोसी राज्यों से आने वाले यात्रियों की जानकारी लेने के साथ ही उनकी कोरोना जांच करने का भी आदेश दिया है। कोई लापरवाही ना हो इसके भी निर्देश दिए गए हैं। अब तक सीमावर्ती इलाकों में बने चेक पोस्ट में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले, वहीं चेक पोस्ट में स्वास्थ विभाग, पुलिस विभाग, फॉरेस्ट और पंचायत विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त रूप से ड्यूटी लगाई गई है।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। राजधानी रायपुर समेत अलग-अलग जिलों में मरीज मिल रहे है। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट है। सभी जिलों को कई आवश्यक निर्देश दिए हैं।