
बिलाईगढ़ में विजय जांगिड़ जी ने ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अहम बैठक
विश्राम गृह में एक-एक करके घंटों देर तक कार्यकर्ताओं की मंशा से हुए रूबरू
बिलाईगढ़ न्यूज़/ कांग्रेस भवन में छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी विजय जांगिड़ जी ने विधानसभा स्तरीय सभी ब्लॉक की विस्तारित बैठक ली, उक्त बैठक में प्रेमचंद जयंती जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनमें ऊर्जा का संचार किया और कहा किस संगठन से हम सब की पहचान है आने वाले समय में चुनाव हैं चेहरा देखकर मैं संगठन को देखकर हमें हमेशा की तरह कड़ी मेहनत करते बूथ स्तर तक पहुंचा विधानसभा के दावेदारों को विद्यार्थियों को विधायकों को चुनाव जीता सरकार रहेगी तो कार्यकर्ता का महत्व बढ़ेगा, संसदीय सचिव विधायक बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय जी ने कहां कि आने वाले चुनाव में हम भूपेश बघेल जी की कार्य योजनाओं को लेकर घर घर जाएंगे बूथ स्तर तक जाएंगे हर कार्यकर्ता पार्टी के लिए बहुत ही अहम है कांग्रेस संगठन बड़ा है सरकार है तो संगठन और कार्यकर्ता को भी महत्व मिलता है आप सबकी कड़ी मेहनत हर चुनाव में नजर आती है आप सब कांग्रेस की ताकत है राहुल गांधी जी जिस तरह से संघर्ष कर रहे हैं हर वर्ग के लिए अपनी आवाज सड़क से लेकर संसद तक बुलंद करते आ रहे हैं उन पर षड्यंत्र करके फंसाने का प्रयास किया जा रहा है राहुल गांधी जी के साथ-साथ कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता इन सर यंत्र कारी लोगों से नहीं डरता हर तरफ बेरोजगारी भूखमरी भ्रष्टाचार और तानाशाह साफ नजर आ रही है आम जनता कर रही है हम सबको मिलकर इसका जवाब देना होगा भूपेश बघेल जी ने महिलाओं के लिए बुजुर्गों के लिए युवाओं के लिए मजदूरों के लिए किसानों के लिए हर वर्ग के लिए विकास कार्य किए हैं। संगठन से प्रभारी विजय जांगिड़ जी ने कहा कि आज मैं आपके बीच संगठन और सत्ता की दशा दिशा दशा को जानने आप कार्यकर्ताओं से मिलने और आपके भावनाओं को समझने के लिए आया हूं आपसे जो की गई चर्चा और परिचर्चा मेरे लिए बहुत अहम है आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने हैं उन चुनाव में बूथ स्तर तक कार्य करने अपने वार्ड और पंचायत की जनता से मेन मुलाकात कर नए मतदाता तैयार करने जैसे कार्यों में हमें झूठ ना होगा आप कार्यकर्ता बिना कोई स्वार्थ के पार्टी के लिए हमेशा कार्य करते आए हैं जिस तरह से देश में भय भूख और भ्रष्टाचार की सरकार है और आम जनता के लिए राहुल गांधी जी अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं हम सबको मिलकर उनका साथ देना होगा छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार ने आम आदमी के लिए जो योजनाएं और जो सुविधाएं लागू की है उसे जनता के बीच लेकर जाना होगा और यह सब आपको और हमको मिलकर करना है। उक्त बैठक के बाद विजय जांगिड़ जी स्थानीय विश्राम गृह पहुंचे जहां उन्होंने एक-एक कर कार्यकर्ताओं से भेंट की उनके विचार जाने भेंट मुलाकात के बाद वैसी थे राजधानी रायपुर के लिए रवाना हुए। उक्त बैठक में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक चंद्र देव राय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग, प्रेमचंद जायसी उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी बलोदा बाजार, हितेंद्र ठाकुर जिला अध्यक्ष, पंकज चंद्र सरसीवा ब्लॉक अध्यक्ष, भागवत साहू भटगांव ब्लॉक अध्यक्ष, युधिष्ठिर नायक सोनाखान ब्लॉक अध्यक्ष, सिद्धांत मिश्रा जप अध्यक्ष, प्रवेश दुबे नगर पंचायत उपाध्यक्ष भटगांव, द्वारिका देवांगन पूर्व अध्यक्ष नपा भटगांव, छत्रसाल साहू, भगवान प्रसाद, हेमंत दुबे विधायक प्रतिनिधि, दिलीप अनंत जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग, भोजराम अजगल्ले, नेमीचंद केसरवानी, ताराचंद देवांगन मंडी अध्यक्ष, रामनारायण भट्ट, श्रीमती कविता प्राण लहरें, प्रेमशिला नायक, लता जटवार, हेमंत बंजारे सरसीवा सरपंच, सहदेव सिदार जप सदस्य, परमानंद साहू, विक्रांत साहू प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, ललित साहू युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष, प्रिंस साहू युवा कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक, सुजीत जायसवाल युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष, मोगरा साहू डेविड वर्मा, अहमद खान, आकाश पांडे, नेत्राज कुर्रे आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
