बिलासपुर: गजब का दिखा उत्साह,लोगों ने ली शपथ

स्कूलों में छात्र—छात्रों द्धारा ली गई शपथ,बिलासपुर के हाई स्कूल धुमा,हाई स्कूल मोपका,पधी में बच्चों के साथ शिक्षकों लिया संकल्प। यातायात के नियमों का गंभीरता के साथ पा पालन करगें। जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में सभी जगह लिया शपथ ।

बिलासपुर। सड़क सुरक्षा को लेकर आज शहर सहित जिले में गजब का उत्साह दिखा। गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल में हुए मुख्य कार्यक्रम में बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बीएन ने स्कूली बच्चों, शहर के गणमान्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई। सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों की मदद करने वह तत्काल समीप के अस्पताल में पहुंचाने का संकल्प भी लिया। सुबह 10:00 बजे से ही जिला मुख्यालय सहित जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शपथ ग्रहण को लेकर अच्छा माहौल दिखा।

राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों की धान खरीदी की जा रही है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की समितियों में धान बेचने के लिये पहुंचे किसानों ने भी शपथ ली। स्कूली बच्चों में भी गजब का उत्साह दिखा। अंतर राज्य बस स्टैंड में रायपुर सहित अन्य जगह जाने वाले लोगों ने बस स्टैंड में खड़े होकर शपथ लिया।

राघवेन्द्र राव सभा भवन पर आज यातायात नियमो का पालन करने का शपथ लिया

महेश दुबे, पंकज सिंह,समीर अहमद,बद्री यादव,विजय वर्मा,संजय पिल्लै,सुशांत शुक्ला, जवेद मेमन,अनिल गुलहरे,अकील रिज़वी आदि बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।

स्कूलों में छात्र—छात्रों द्धारा ली गई शपथ,बिलासपुर के हाई स्कूल धुमा,हाई स्कूल मोपका,पधी में बच्चों के साथ शिक्षकों लिया संकल्प। यातायात के नियमों का गंभीरता के साथ पा पालन करगें। जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में सभी जगह लिया शपथ ।
हाई स्कूल मोपका में संकल्प समारोह का आयोजन

बिलासपुर हाई स्कूल धुमा लिया गया शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button