
बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत खेल परिसर के भीतर साइंस कॉलेज के छात्र की हत्या के मामले को सुलझाते हुए सरकंडा पुलिस ने 6 घंटे के भीतर आरोपी अंकित यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
खेल परिसर के गार्ड पंकज लश्कर से दोस्ती होने के कारण मृतक अपने पांच दोस्तों के साथ दीपक का जन्मदिन मनाने खेल परिसर गया हुआ था।
पार्टी के दौरान मृतक देवव्रत सिंह पैकरा सिगरेट लेने के लिए खेल परिसर के बाहर लगी दुकान पर गया। उधारी नहीं देने की बात पर मृतक का विवाद दुकान संचालक अंकित यादव से हो गया। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई। इससे नाराज अंकित यादव दुकान में रखा चाकू लेकर खेल परिसर के अंदर गया और देवव्रत सिंह के छाती पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।