
बिलासपुर :- वैसे तो नवरात्रि का पावन पर्व आरंभ हो चुका है भक्तों में भी उत्साह है जगह-जगह माता के जगराते डांडिया वह गरबा का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में बिलासपुर में भी विगत कई सालों से शक्ति परिवार के द्वारा शक्ति नवरात्रा गरबा का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष भी यह आयोजन 25, 26 और 27 सितंबर 3 दिन के लिए आयोजित किया गया है जिसमें बॉलीवुड के कई अभिनेत्रियां
बिलासपुर आ रही है आपको अपने संग गरबा कराने के लिए आपके साथ नाचेंगे गाएंगे और झुमेंगे तो हो जाइए तैयार गरबा करने के लिए सिर्फ शक्ति नवरात्रा गरबा में समिति के संयोजक अमित संतवानी,
ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कई सालों से बिलासपुर में नवरात्रि के अवसर पर गरबा का आयोजन कर रहे हैं जिसमें हर बार वह नए-नए ऐसे से कलाकारों को अभिनेत्रीयो को आमंत्रित करते हैं जो लोगों से जुड़े हुए हैं कई फ़िल्मी सितारे कई टेलीविजन के सुपरस्टार भी उनके इस प्रोग्राम में आ चुके हैं और इसी कड़ी में इस बार भी कई ऐसे कलाकार आ रहे हैं जो अपने अदाओं के वह अपनी एक्टिंग के माध्यम से घर-घर अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं खासकर महिलाओं में जैसे निधि शाह एक्टर अनुपमा सीरियल में अपनी एक अलग पहचान बना कर रखी है अदिति पोर्नकर एक्टर्स आश्रम वेब सीरीज में एक अलग ही किरदार निभा रही हैं जो लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही हैं ऐसे ही एक और अदाकार हैं जसवीर कौर सीरियल अनुपमा में अपने अदाओं से अपने अलग रोल से एक अलग ही माहौल बनाकर रखा है और बहुत कुछ है कुछ सस्पेंस है कुछ पर्दे के पीछे हैं लोगों के लिए जबरदस्त लाइटिंग फुल मैदान बड़ा स्टेज और सबको अपने धूनो पर नचाने के लिए कई एक से एक गायक व गायिका और साथ में आपको अपने संग दीवाना बनाने के लिए एंकर और बहुत कुछ है तो इंतजार की घड़ियां अब हुई खत्म और देर न करें पहले आए और पास ले लीजिए तीन दिनों तक आपके साथ रंगारंग संगीत नुमा भक्ति नुमा गरबा करेंगे स्थान उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास बिलासपुर