
संवैधानिक ढंग से लड़ेंगे 76 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ लड़ाई रायपुर भाटापारा दुर्गा कवर्धा बेमेतरा बलौदा बाजार रायगढ़ से लगभग 60 प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए। आरक्षण की वर्तमान व्यवस्था सामान्य वर्ग के हितों के लिहाज से उचित नहीं है। हम इस तरह की व्यवस्था के खिलाफ हैं।
बिलासपुर। प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण 76 प्रतिशतकरने से सामान्य युवा नाराज हैं। इसके विरोध में आंदोलन की रूपरेखा बनाने प्रदेश भर के युवा शहर में जुटे।
परशुराम भवन इमलीपारा में हुई बैठक में आरक्षण 50 प्रतिशत रखने पर की सहमति बनी। प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया गया। आरक्षण संबंधी नए प्रपोजल को लेकर कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा राज्यपाल के पास स्वीकृति के लिए जाना और ऐसे उतावलेपन को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की गई। कहा गया कि इससे सरकार का सामान्य विरोधी मुखौटा उजागर हुआ है। यह आंदोलन धरना प्रदर्शन किसी भी वर्ग के खिलाफ नहीं होगा। लेकिन प्रदेश सरकार की मंशा वर्ग संघर्ष को प्रोत्साहित करने वाली मालूम होती है। इससे सावधान रहना है।
नए आरक्षण विधेयक के खिलाफ जागरूकता अभियान मार्कशीट की फोटो कॉपी जलाने सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ स्वच्छता अभियान सामान्य वर्ग के विधायकों का अनोखे ढंग से विरोध और अपने समाज प्रमुखों को इस आंदोलन से जुड़ने के लिए प्रेरित करने जैसी कई फैसले लिए गए। रायपुर भाटापारा दुर्गा कवर्धा बेमेतरा बलौदा बाजार रायगढ़ से लगभग 60 प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए। इस अवसर पर अभिनव पांडेय हितेश तिवारी प्रसून सिंह प्रफुल पांडेय सिद्धार्थ शर्मा लीना सिंह आदि युवा उपस्थित थे। बैठक में आरक्षण का लाभ पाने वर्ग के दो युवा भी आए। जिन्होंने कहा कि आरक्षण की वर्तमान व्यवस्था सामान्य वर्ग के हितों के लिहाज से उचित नहीं है। हम इस तरह की व्यवस्था के खिलाफ हैं। मंडल आयोग सदस्य रहीं दुर्ग से आईं वीणा दीक्षित ने भी युवाओं को मार्गदर्शन दिया।