बीएससी हॉस्पिटैलिटी और होटल प्रबंधन, खाद्य उत्पादन में डिप्लोमा, खाद्य और पेय सेवाओं में डिप्लोमा एवं हाउसकीपिंग ऑपरेशन में डिप्लोमा कोर्स हेतु पंजीयन 04 अगस्त तक

जशपुरनगर 01 अगस्त 2023/स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, नवा रायपुर में बीएससी बीएससी हॉस्पिटैलिटी और होटल प्रबंधन , खाद्य उत्पादन में डिप्लोमा, खाद्य और पेय सेवाओं में डिप्लोमा एवं हाउसकीपिंग ऑपरेशन में डिप्लोमा व डिग्री कोर्स संचालित है।
जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि बीएससी आतिथ्य और होटल प्रशासन, खाद्य उत्पादन में डिप्लोमा, खाद्य और पेय सेवाओं में डिप्लोमा एवं हाउसकीपिंग ऑपरेशन में डिप्लोमा कोर्स में अध्ययन करने वाले छात्रों को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से डिग्री प्रदान की जावेगी। जिसमें सफलतापूर्वक अध्ययन करने वाले छात्रों को विभिन्न देश एवं विदेश में स्थित उच्च स्तर के होटल्स में अविलम्ब रोजगार प्राप्त होता है। उक्त कोर्स में होने वाले व्यय का वहन जिला प्रशासन द्वारा किया जावेगा। यह अवसर मात्र अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिए है। इस कोर्स हेतु न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है एवं आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यार्थी अपने समस्त दस्तावेज के साथ 04 अगस्त 2023 शुक्रवार को 5 बजे तक कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण, जशपुर रणजीता स्टेडियम के सामने अपना पंजीयन करा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु मोबाईल नम्बर 9399696970 पे सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button