
बीजापुर नक्सली मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने मोस्ट वांटेड समेत चार नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान घायल
बीजापुर। उसूर क्षेत्र से लगे तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मोस्ट वांटेड समेत चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार उसुर इलाके के जंगलों में हुए मुठभेड़ जवानों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों ने नक्सलियों का शव बरामद किया। वहीं एक नक्सली की पहचान वारंगल डिवीजन का कमांडर और मोस्ट वांटेड नक्सली नेता सुधाकर के रूप में हुई है।
मुठभेड़ में ग्रेहाउंड का एक जवान भी घायल हुआ है। घायल जवान को वारंगल के लिए एअरलिफ्ट किया गया है।