बीजेपी सरकार ने 18 माह में ही 13% बिजली दर बढ़ाकर प्रदेश की जनता पर आर्थिक बोझ डाला-रायगढ़ काँग्रेस

कोयला हमारा ,पानी हमारा,जमीन हमारी और हमें ही महंगी बिजली ये अन्याय बर्दाश्त नहीं
रायगढ़ 15 जुलाई
जिला काँग्रेस कमेटी ग्रामीण व शहर के अध्यक्ष द्वय नगेन्द्र नेगी व अनिल शुक्ला ने संयुक्त रूप से मीडिया को अवगत कराते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमे भाजपा की साय सरकार द्वारा बिजली की दरों में 18 माह में ही कुल वृद्धि 80 पैसे अर्थात 13 प्रतिशत बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ जिसमें विद्युत दर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट, गैर घरेलू उपभोक्ता के लिये 25 पै. प्रति यूनिट बढ़ोत्तरी पर
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्णयानुसार प्रदेश स्तरीय आंदोलन की रूपरेखा से मीडिया को सांझा किया जा रहा है जिसमे ब्लॉक स्तरीय आंदोलन ई .ई./ए. ई ./ जे .ई.कार्यालय का घेराव का कार्यक्रम 16,17 व 18 जुलाई को होगा वहीं जिला स्तरीय आंदोलन में जिला मुख्यालय में विद्युत कार्यालय का घेराव 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में एक साथ होगा।उक्त आंदोलन से बढ़ी बिजली दरों को कम करने हेतु सरकार पर दबाव डालने की पूरी रणनीति व रूपरेखा से प्रेस को अवगत कराया गया।
कांग्रेस के अध्यक्ष द्वय ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने बिजली के घाटे को पाटते हुए बिजली बिल हाफ योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 65 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 3240 करोड रुपए के सब्सिडी देकर बहुत बड़ी राहत दी थी। वहीं किसानों को 5 एचपी तक निशुल्क बिजली दिया, बीपीएल उपभोक्ताओं को 40 यूनिट तक मुक्त बिजली दी गई। अस्पतालों, उद्योगों को सब्सिडाइज्ड दर पर बिजली देकर राहत पहुंचाया।
नेता द्वय ने बताया कि भाजपा की सरकार आने के बाद प्रदेश भर में बिजली की कटौती शुरू हो गई और कीमत लगातार बढाई जाने लगी है।जबकि कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही महंगे दर पर बिजली बेचा जा रहा है?
भाजपा के नेता, मंत्री, विधायक और अधिकारी एसी का मजा लूट रहे, कई सरकारी विभाग बिजली का बकाया बिल जमा नहीं कर रहें, सरकारी उपक्रमों और सरकार के चहेतों का करोड़ों का बिजली बिल का भुगतान लंबित है, उसकी वसूली भी जनता से कर रही है सरकार
नेताद्वय ने बताया कि सत्ता के संरक्षण में बिजली चोरी और लाइन लॉस के मामले बढे हैं, जिसके चलते हो रहे नुकसान की भरपाई भी जनता से वसूली करके करना चाहती है यह सरकार व केंद्र की मोदी सरकार के गलत नीतियों के चलते हैं बिजली का उत्पादन लागत बढा है, कोयले पर ग्रीन टैक्स चार गुना अधिक बढ़ा दिए, रेलवे का माल भाड़ा अधिक वसूल रहे हैं, थर्मल पॉवरप्लांट को अडानी की कंपनी से महंगे दर पर कोयला खरीदने बाध्य किया जा रहा है, डीजल पर सेंट्रल एक्साइज बढ़ाए जाने से परिवहन में और फायर के लिए उपयोग होने वाले डीजल की लागत बढ़ी है जिसकी भरपाई भी उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाकर किया जा रहा है।
नेता द्वय नेगी व शुक्ला ने आगे बताया कि प्रदेश भर से अनाप-शनाप बिजली बिल आने की शिकायत लगातार आ रही है, स्मार्ट मीटर के नाम पर अधिक बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है, अब तो जनता को लूटने के लिए अडानी की कंपनी का प्रीपेड मीटर भी लगाने की तैयारी है
भाजपा सरकार पूरे समय बिजली नहीं दे पा रही है, अघोषित कटौती रोज-रोज जारी है, ऊपर से सरकार ने बिजली के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी करके जनता की जेब में डकैती डाला है।
कांग्रेस नेता द्वय नगेन्द्र नेगी व अनिल शुक्ला ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के ऐसे अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध करती है, सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में जंगी आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button