
आरोपी से लाखों का सट्टा पट्टी, 9 हजार नगदी तथा 3 मोबाइल जप्त
आज 1 अक्टूबर को सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार षडंगी कालोनी चांदमारी के पास आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने की मुखबीर सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया, जहां प्रदीप पटेल मोबाईल फोन से IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलने वालो से बात करते हुये तथा क्रिकेट मैच के टीमो के हार जीत पर रूपये पैसे के दाव लगवाते हुये पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 3 नग मोबाईल, नगदी रकम 9000 रू तथा लाखों रुपये का सट्टा पट्टी जप्त किया गया है।
आरोपी पर धारा 4 क के तहत कार्यवाही की गई है, तथा मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।