
सरपंच संघ की अध्यक्ष के खिलाफ कोहरौद पंचायत के पंचो ने लाया अविश्वास प्रस्ताव
पक्ष में 17 मत, विपक्ष को मिले 01 मत, 02 वोट हुआ रिजेक्ट
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार ब्लाॅक अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोहरौद की महिला सरपंच के विरूद्व अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। प्रस्ताव के पक्ष में 17 मत पड़े, वही विपक्ष में केवल 01 मत, तो वही 2 वोट रिजेक्ट हुआ। अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद ग्राम पंचायत कोहरौद की महिला सरपंच श्रीमती रंजीता शुक्ता जो ब्लौदाबाजार ब्लाॅक के सरपंच संघ की अध्यक्ष भी थी जिसे पद मुक्त कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत कोहरौद के पंचो ने 11 बिन्दुओं पर पंचायत राज अधिनियम की धारा 21 के तहत अविश्वास प्रस्ताव पत्र एसडीएम को सौंपा था। अविश्वास प्रस्ताव पत्र के आधार पर एसडीएम ने तहसीलदार बलराम तम्बोली को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया था। प्रस्ताव पर कार्रवाई को लेकर 08 मार्च सोमवार को पंचायत बुलाई गई। जिसमें सभी पंच व ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई। जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 17 व विपक्ष में 01 वोट पड़े। वही 2 वोट रिजेक्ट हो गया। इस प्रकार सरपंच रंजीता शुक्ला को हटाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। चुनाव के दौरान सरपंच अनुपस्थित रही। पंचायत राज अधिनियम की धारा 21 के तहत 11 बिन्दुओं पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। जिसमें पंचों को बुलाकर कि तुम लोग मेरे कहने पर चलोगे नहीं तो 6, 7 पंचों को लेकर पंचायत चला सकती हॅू कहकर धमकी देना, ग्राम की मुलभूत समस्या को बताने पर भड़क जाना, 14वें वित्त की राशि का दुरूपयोग करना, खरीदे गए सामान का मूल्य अधिक बताकर राशि का आहरण करना, पंचायत की बैठक में अपने पति व भाई को साथ लाना, विरोध करने पर मारने की धमकी देना, पंचायत बैठक में पंचों के साथ अभद्रता करना, सचिव के साथ मिलकर पंचायत खाता से राशि आहरण कर लूंगी बोलना, जनहित के कार्यो में रूचि नहीं लेना, महिला सरपंच होने का रूतबा दिखाना, ग्राम पंचायत कोहरौद में सरपंच का निवास न करना, जरूरत पड़ने पर बलौदाबाजार निवास बुलाना, पंचायत के कार्यो को मनमानी पूर्वक करना, पंचों ने बताया कि इन प्रमुख बिन्दुओं के आधार पर सरपंच को हटाने के लिए पंचों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया।
इन्होंने लाया सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
रतिराम वर्मा, भुनेश्वरी, कमलनारायण, चारबाई, बालमिकी, खेलिन, सरसती, अर्चना शुक्ला, अगहनदास, पुष्पा बाई, शैल कुमारी, फूलबाई खाण्डे, सुनीता सोनवानी, सतवंती कुर्रे, सोनचंद गेण्डरे, नंदू रात्रे ने सरपंच को हटाने के लिए प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिए।
इस दौरान तहसीलदार बलराम तम्बोली, बी.आर.महिलांग, सचिव हरिकिशन वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।