बीवी को भगाने के लिए लिया ऐसा बदला जानकर रह गए हैरान,,,, पत्नी के प्रेमी के बीवी के साथ ही कर दिया कांड…..

unique marriage: इन द‍िनों कई जगह के शादी के वीड‍ियो वायरल हो रहे हैं तो कहीं पर शादी में कुछ ऐसा होता है क‍ि वह चर्चा में आ जाती है. ब‍िहार में पकड़ौआ विवाह तो हमेशा चर्चा में रहता है और प्रेमी के म‍िलने पर जाने पर उसकी शादी होने की कई खबरें भी सामने आती रहती हैं. पर बिहार के खगड़िया में इन द‍िनों एक शादी काफी चर्चा का व‍िषय बनी हुई है. एक की पत्नी को दूसरे ने भगा लिया तो दूसरे ने भी उसकी पत्नी को भगाकर बदला ले लिया है. इस अजब प्रेम के गजब कहानी को लेकर सभी दंग है.

यह मामला एक पसराहा थाना क्षेत्र के रहने बाले मुकेश ने चौथम थाना क्षेत्र के रहने वाले नीरज के पत्नी रुबी से प्रेम हो गया और फिर वह उसके पत्नी को पिछले साल फरवरी 2022 में लेकर भाग गया और फिर उससे शादी रचा ली.

नीरज ने पहले तो मुकेश के खिलाफ पसराहा थाना में केस दर्ज करवा दिया, लेकिन जब न्याय नहीं मिला तो उसने खुद से मुकेश से बदला लेने का सोचा और मुकेश के पत्नी से प्रेम कर बीते 18 फरवरी को उसके पत्नी रुबी को लेकर फरार हो गया.

इसके बाद फिर दोनो मंदिर में शादी रचा ली. इस घटना में दिलचस्प पहलू यह रह है क‍ि मुकेश के जहां चार बच्चे हैं तो वहीं नीरज के दो बच्चे हैं. मुकेश तीन बच्चे घर छोड़ते समय साथ ले गया था. वहीं नीरज ने मुकेश के दो बच्चों के साथ-साथ अपना एक बच्चा और उसके पत्नी को साथ रखा है.

इस तरह से दोनों परिवार में तीन-तीन बच्चे है और दोनों की पत्नी का नाम रुबी देवी ही है. नीरज ने बताया क‍ि वह खुश है. नीरज ने बताया की वह हरदिया गांव का रहने वाला है और उसका शादी पसराहा में 2009 में हुआ था.

इसी दौरान पसराहा के ही रहने वाले मुकेश से उसकी पत्नी को प्यार हो गया, जिसके बाद वह फरवरी 2022 में मेरी पत्नी को लेकर भाग गया. इस साल मै भी उसके पत्नी को लेकर भाग गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button