
बुजुर्गों को फिर मिलेगी रेल किराए में 50 फीसद की छूट! सामने आया बड़ा अपडेट
Railway News: कोरोना महामारी ने हर क्षेत्र में अपनी तबाही के निशान छोड़े हैं. इसमें भारतीय रेलवे भी शामिल है. रेलवे को पिछले वर्षों के मुकाबले काफी कमाई कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं. ऐसे में कोरोना महामारी के दौरान रेलवे ने बुजुर्गों को मिलने वाली छूट खत्म कर दी थी. जिसके बाद अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. इस सूहलियत को बहाल करने की मांग की गई है.
केंद्रीय रेलवे मंत्री ने इस बारे में पिछले दिनों कहा था कि कोरोना की वजह से पैदा हुए मुश्किल हालात अन्य क्षेत्रों की तरह रेलवे पर भी देखने को मिले. उन्होंने 2020-21 में रेलवे को 2019-20 के मुकाबले कमाई बहुत कम थी. जिसको देखते हुए सीनियर सिटिजंस को मिलने वाली 40 और 50 फीसद की छूट खत्म कर दी गई थी.
इस दौरान रेलवे मंत्री ने यह भी बताया था कि वो इस सेवा समेत कई अन्य छूटों को बहाल करने के लिए गौर किया जा रहा है. इस मामले में अब भाकपा और सांसद विनय विश्वम ने रेलवे मंत्री से अपील की है कि वो जल्द से जल्द इस सेवा को बहाल करें.
बता दें कि रेलवे की तरफ से बुजुर्गों को खास सहूलियत दी जाती थी. इसके तहत रेलवे महिलाओं को 50 फीसद और पुरुषों को 40 फीसद की किराये में छूट देता था. इस सेवा का फायदा उठाने के महिलाओं की उम्र 58 और पुरुषों की उम्र 60 बरस होनी जरूरी है.