
CG News : रईस अहमद : एमसीबी जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र जनकपुर वन परिक्षेत्र तथा वन परिक्षेत्र कुँवारपुर के किनारों को छूने वाली बनास नदी जो कि ग्रामपंचायत भगवानपुर के आगे पड़ती है यहाँ एक बार पुनः रेत तस्करी का अवैध धंधा करने वाले रेत तस्करो ने डेरा डाल दिया है। जो इस बनास नदी से लगातार काली रात के अंधेरे में अवैध रेत तस्करी का काम कर रहे और इस अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही करने की जवाबदेही जिन विभागों के अधिकारियों की है वे संबंधित अधिकारी मौन धारण किये हुए है। मिली जानकारी बताती है कि ग्राम पंचायत भगवानपुर के आगे बनास नदी पड़ती है जिसका एक किनारा वन परिक्षेत्र जनकपुर अंतर्गत आता है और दूसरा किनारा वन परिक्षेत्र कुवांरपुर के अंतर्गत आता है।
मिली जानकारी अनुसार वन परिक्षेत्र कुवांरपुर से रात में अवैध रेत का उत्खनन करके रेत को ट्रैक्टर में भरकर पहले उसका भंडारण किया जाता है और कभी रात या कभी भोर में रेत को हाईवा में भरकर इस रेत को मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में रेत की कीमत लगभग 60000 रुपये प्रति हाईवा बताई जाती है। इसीलिए यह रेत तस्कर लगातार रात के अंधेरे में रेत तस्करी करते आ रहे हैं। उपवन मंडल जनकपुर के वन परिक्षेत्र कुवांरपुर के बनास नदी से नहीं रूक रहा है अवैध रेत उत्खनन और परिवहन। जबकि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अवैध रेत तस्करी पर रोक लगा दी गई है।
Also Read: Raigarh News : 20वे राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में श्री चैतन्य टेक्नो के छात्रों ने बनाई जगह…।।
*क्या विधायक रेणुका को चैलेंज दे रहें है रेत तस्कर*
रेणुका सिंह ने विधायक बनते ही जहाँ जनकपुर वन परिक्षेत्र अवैध रेत परिवहन को रोकने के लिए धरातल पर काम किया और अपने क्षेत्र से अवैध रेत तस्करी को रोकने में सफलता भी हासिल की थी, मगर पुनः इन अवैध रेत तस्करों ने विधायक रेणुका सिंह क्षेत्र में बनास नदी में अपना डेरा जमा लिया है और अधिकारियों मौन स्वीकृति प्राप्त कर अवैध रेत उत्खनन करने का कारोबार चालू कर दिया है। वही सूत्र की माने तो ये रेत तस्कर जो सीधे सीधे विधायक रेणुका सिंह को चेलेंज करते दिखाई पड़ रहे है। अब लोगो बीच ऐसी बात चल रही है की ग्राम पंचायत भगवानपुर से अवैध रेत को रोक पाने में विधायक रेणुका सिंह भी सफल नहीं हो पा रही है। इस मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी जनकपुर चरणकेश्वर सिंह ने बताया कि अवैध रेत तस्करी की जानकारी मिलते ही बनास नदी में रेत निकालने वाली जगह पर बैरिकेटिंग कर दिया गया है।
*वन विभग के फायर वाचरो की मिलीभगत से संचालित रेत तस्करी का कार्य-सूत्र*
बनास नदी से की जा रही रेत तस्करी में वन परिक्षेत्र कुंवारपुर के विभागीय लोग ही इन अवैध रेत तस्करो के साथी बन गए है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अवैध रेत तस्करी के कार्य मे कुंवारपुर रेंज के फायर वाचर राजमणि उपाध्याय और मनोज सिंह की भी संलिप्तता की बात सामने आ रही है इन दोनों की देख रेख में अवैध रेत का धंधा संचालित हो रहा है।
Also Read: Raigarh News : डबल इंजन की सरकार को मजबूती प्रदान करने कार्यकर्ता बंधु हर बूथ रहे सक्रिय। गोमती साय
*सब जानकर अनजान बन रहे जिम्मेदार अधिकारी*
मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी कुवांरपुर शिव प्रसाद ध्रुव का कहना है अभी मुझे रेत तस्करी की जानकारी नहीं है मगर जल्द ही वन परिक्षेत्र कुवांरपुर से हो रहे अवैध रेत तस्करी को रोका जाएगा यदि यहां से रेत तस्करी हो रही है तो।
*चल रही दिखावे की पकड़-धकड़, रेत तस्कर इनकी पकड़ से दूर ?*
जबकि अभी हाल में एक महीना पहले खनिज विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री आवास व अन्य क्षेत्रीय कामों के लिए ट्रेक्टर से लोग रेत ले जा रहे थे. ऐसे दस बारह ट्रैक्टरो को जप्त किया था। वही विभाग को काली रात में रेत तस्करी करने वाले लोग और उनकी गाड़ी न तो दिखाई पड़ रही है न सुनाई पड़ रही है, खनिज विभाग की पकड़ में केवल टैक्टर वाले ही आते है इनकी पकड़ से रेत तस्कर दूर कियू??
*जवाबदार अधिकारी आखिर कियू है मेहरबान इन रेत तस्करों पर?*
आखिर सवाल उठता है कि जब पूरी रात बनास नदी से रेत नकली जा रही है और ये काम नित रात निरंतर जारी रहते हुए ये रेत तस्कर रेत निकालकर अवैध तरीके से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश हाईवा से भेज रहे जब आमजनमानस को ये बात मालूम है तो कैसे माना जाए कि जवाबदार अधिकारियों को इसकी भनक तक नही है या जानकर भी अनजान बना जा रहा है?? आखिर खनिज विभाग और वन विभाग कुंवारपुर रेंज इन रेत तस्करों पर क्यों मेहरबान है? ऐसी मेहरबानी एक लंबे डील की ओर इशारा कर रही है।
*भरतपुर-सोनहत विधानसभा के लोग याद कर रहे है रेणुका सिंह का वादा*
CG News : विगत कुछ महीनो पहले ही हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान भरतपुर-सोनहत विधानसभा की सीएम प्रत्याशी कही जाने वाली भाजपा की प्रत्याशी रेणुका सिंह ने इस विधानसभा में अपने चुनाव प्रचार में कई गावों में वादा किया था की मेरे विधायक बनते ही अवैध रेत का धंधा पूरी तरह से बंद हो जाएगा और विधायक बनते ही वैसा हुआ भी। पर फिर पुनः ये रेत तस्करी का अवैध धंधा करने वाले अपना डेरा लेकर वापस क्षेत्र में अपना अवैध कारोबार कर रहे है तो क्या पूर्व में रेत तस्करों पर हुई कार्यवाही दिखावा थी या जनता से किया गया उनका वादा वे पूरा करेंगी ।




