बुलेट मोटरसाइकिल से गांजा तस्करी करने वाले 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्जापुर के रहने वाले

⏺️ आरोपियों के कब्जे से 21 किलो 55 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 2,10,000/- रू (दो लाख 10 हजार रुपये), एक रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल कीमत 2,17000 /- रू. जप्त किया गया
⏺️आरोपीगण गांजा को ओडिशा से तस्करी कर छत्तीसगढ़ के रास्ते उत्तरप्रदेश लेकर जा रहे थे
⏺️ आरोपियो के विरुद्ध थाना तपकरा में अपराध क्रमांक 120/2022 धारा 20(B) NDPS act का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामला जशपुर जिला अंतर्गत थाना तपकारा का है जहां दिनांक 17.09.2022 की रात्रि को मुखबिर से थाना तपकरा को सूचना मिली कि तपकरा के रास्ते काला रंग की मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड में दो व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर उड़ीसा राज्य की ओर जा रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा पुलिस टीम के द्वारा मेन रोड में रेड कार्यवाही के लिए नाकाबंदी किया गया एवं उसी दौरान दो युवक एक सोल्ड मोटरसाइकिल में तेज़ गति से आए, पुलिस द्वाराउन्हें रोककर मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहन में रखे बैग की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 21 किलो 55 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर जप्त कर तस्करी करने वाले आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जप्त किया गया। उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 20(B) NDPs act का पाए जाने पर *आरोपीगण- (1) सर्जन सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी सेमरी लालगंज जिला मिर्जापुर, (2) शिशु सिंह उम्र 23 वर्ष सा. गौरा जिला मिर्जापुर को दिनांक 18.09.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️ विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक चौहान, सहायक उपनिरीक्षक हेमपाल सिंह, आर. 587 संतु राम, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 349 अनिल पैंकरा, आर. 398 शैलेंद्र मिंज, आर. 317 प्रवीण टोप्पो एवं सीएएफ बल की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button