
आप की आवाज
एसडीएम परिसर का हाल बेहाल
बेमेतरा=एस डी एम परिसर के अंदर चलने में हो रही है काफी दिक्कतें परिसर के अंदर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है जिससे आने जाने में काफी दिक्कतें हो रही है एसडीएम परिसर से लगा पीने के लिए नल से पानी की व्यवस्था की गई है जिसमें नल के नीचे भारी गंदगी का आलम है पानी पीने वाले गंदगी देखकर पानी का उपयोग नहीं करते जबकि एस डी एम आफिस के सामने नल का कनेक्शन लगा हुवा है विगत दिनों पेशी में आए एक विकलाग व्यक्ति गिट्टी से ठोकर खाकर गिरने से पैर पर गंभीर चोटे आई ।

