बेमेतरा जिला की क्राइम खभरें

दिनेश दुबे
आप की आवाज
प्रतिबंधात्मककार्यवाहीकेतहत 10 व्यक्तिकेखिलाफकार्यवाही

बेमेतरा—- में संज्ञये अपराध के रोकथाम हेतु धारा 151 जाफौ. के तहत 00 एवं धारा 107,116 (3)जाफौ. के तहत 10,धारा  41(2)जाफौ.के तहत 00,धारा 109 जाफौ. के तहत 00,धारा 102 जाफौ. के तहत 00,धारा 110 जाफौ. के तहत 00, धारा 145 जाफौ के तहत 00 व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही की गई भादविकेतहतनिम्नलिखितअपराधपंजीबद्धकियागया
01.थाना-साजा– में प्रार्थी दीपक वर्मा पिता खेमराम साकिन राखी देवकर साजा के रिपोर्ट पर आरोपी अज्ञात के द्वारा 01 नग मोटर सायकाल स्प्रंलेडर प्रो क्रमांक सीजी 07 एएम 1892 किमती 20,000रू को चोरी कर ले जाने पर से धारा 294,506,323, भादवि.के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।घटना स्थल- ग्राम राखी साजा ।

02.थाना-बेमेतरा– में प्रार्थी सुरेन्द्र कुमार पिता बेदलाल साकिन वार्ड नं 08 नवागढ  के रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के द्वारा वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट कर मृत्यु कारित करने पर से धारा 304ए भादवि.के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।घटना स्थल- ग्राम सेट्रल बैक के सामने बेमेतरा ।

03.थाना-नांदघाट– में प्रार्थी लवकुश साहू पिता थानसिंह साकिन बुंदेली नांदघाट के रिपोर्ट पर सोल्ड ट्रेक्टर का चालक के द्वारा वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पलटी करने से मृत्यु कारित होने पर से धारा 304ए भादवि.के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।घटना स्थल- ग्राम बुंदेली नांदघाट ।

04.थाना-परपोडी– में प्रार्थी रमेश प्रसाद पिता लालजी प्रसाद साकिन लोलेसरा साजा  के रिपोर्ट पर प्रभुशरण मानिकपुरी साकिन भटगांव के द्वारा वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट कर चोंट पंहुचाने पर से धारा 279,337भादवि.के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।घटना स्थल- ग्राम भटगांव मोड तुमडीपार ।

05.थाना-परपोडी– में प्रार्थी प्रभुशरण मानिकपुरी साकिन भटगांव के रिपोर्ट पर स्कुटी वाहन क्रमांक सीजी 25 डी 2954 का चालक रमेश प्रसाद के द्वारा वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट कर चोंट पंहुचाने पर से धारा 279,337भादवि.के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।घटना स्थल- ग्राम भटगांव मोड तुमडीपार ।
 06.थाना-साजा– में प्रार्थी अर्जुन वर्मा पिता प्रसाद वर्मा साकिन साकिन बुधवारा  के रिपोर्ट पर आरोपी ठाकुर राम वर्मा साकिन बुधवारा साजा के द्वारा मेरे खेत के आम को क्यों तोडकर लाये हो कहकर मां-बहन की गन्दी2 गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोंट पंहुचाने पर से धारा 294,506,323, भादवि.के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।घटना स्थल- ग्राम बुधवारा साजा ।
07.थाना-खम्हरिया– में प्रार्थी राजकुमार चंद्राकर साकिन तेंदो खम्हरिया  के रिपोर्ट पर आरोपीगण चैतराम पिता खोरबहरा अन्य 01 साकिनान तेन्दो के द्वारा मेरे लडके को क्यों मरे हो कहकर मां-बहन की गन्दी2 गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने पर से धारा 294,506,323,34 भादवि.के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।घटना स्थल- ग्राम तेंदो खम्हरिया  ।
08.थाना-साजा– में प्रार्थी चंद्रशेखर पिता बलदाउराम साकिन सोनपुरी साजा  के रिपोर्ट पर आरोपी मनोज ठाकुर पिता उमेन्द्र साकिन सोनपुरी साजा के द्वारा पुरानी रंजिश  को लेकर मां-बहन की गन्दी2 गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोंट पंहुचाने पर से धारा 294,506,323, भादवि.के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।घटना स्थल- ग्राम सोनपुरी साजा  ।
09.थाना-बेमेतरा– में प्रार्थी अरविंद पिता दिलीप साकिन खुरूसबोड खण्डसरा  के रिपोर्ट पर आरोपीगण 01 सत्यप्रकाश पिता मन्नू 02 नगेश्वर 03 लालित सभी साकिन खुरूसबोड के द्वारा प्रार्थी के घर के सामने गाली देने से मना करने की बात को लेकर मां-बहन की गन्दी2 गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोंट पंहुचाने पर से धारा 294,506,323,34 भादवि.के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।घटना स्थल- ग्राम खुरूसबोड खण्डसरा  ।
10.थाना-बेमेतरा– में प्रार्थी नगेश्वर बंजारे पिता ललित साकिन खुरूसबोड खण्डसरा के रिपोर्ट पर आरोपीगण 01 अरविंद 02 दिलीप सभी साकिन खुरूसबोड के द्वारा सिगरेट मांगने की बात को लेकर मां-बहन की गन्दी2 गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोंट पंहुचाने पर से धारा 294,506,323,34 भादवि.के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।घटना स्थल- ग्राम खुरूसबोड खण्डसरा  ।
11.थाना-बेमेतरा– में प्रार्थी अश्वनी कुमार पिता नारद साकिन कठिया बेमेतरा के रिपोर्ट पर आरोपी राजा निषाद पिता भारत साकिन  कठिया बेमेतरा के द्वारा घर के छत से पानी गिरने की बात को लेकर मां-बहन की गन्दी2 गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोंट पंहुचाने पर से धारा 294,506,323, भादवि.के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।घटना स्थल- ग्राम कठिया बेमेतरा ।

12.थाना-बेमेतरा– में प्रार्थी आलम खान पिता नूर खान साकिन खण्डसरा बेमेतरा के रिपोर्ट पर आरोपीगण 01 सागीर खान 02 सागीर खान के दो अन्य साथी साकिन कालीनगर पंडरी रायपुर के द्वारा दुकान के ताला को दुसरा लगाने से मना करने की बात को लेकर मां-बहन की गन्दी2 गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का डंडा से मारपीट कर चोंट पंहुचाने पर से धारा 294,506,323,34 भादवि.के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।घटना स्थल- ग्राम खण्डसरा बेमेतरा ।


13.थाना-बेमेतरा– में प्रार्थी अकसाना बेगम पति युसुफ खान साकिन खण्डसरा बेमेतरा के रिपोर्ट पर आरोपीगण 01 राजाखान 02 इस्त्राकीन खान 03 अयुबं खान 04 असलम खान सभी साकिन खण्डसरा बेमेतरा के द्वारा दुकान के ताला को दुसरा लगाने की बात को लेकर मां-बहन की गन्दी2 गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का सब्बल से मारपीट कर चोंट पंहुचाने पर से धारा 294,506,323,34 भादवि.के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।घटना स्थल- ग्राम खण्डसरा बेमेतरा ।

          जिलाबेमेतरामें  01  मर्गकायमीकियागया 
01.थाना-नांदघाट में मृतक थान सिंह साहू पिता धनउ साहू उम्र 55 साल साकिन बुंदेली नांदघाट का ट्रैक्टर पलटने पर दबाने से फौत होने पर थाना-नांदघाट में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। घटना स्थल-बुंदेली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button