छत्तीसगढ़न्यूज़

बेमेतरा में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विशाल शोभा यात्रा


बेमेतरा=प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने बेमेतरा में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। ब्रह्माकुमारीज ने लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। सभी बहनों व भाइयों ने हाथों में शिव का झंडा, बैनर पोस्टर लेकर बेमेतरा शहर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा ब्रह्माकुमारीज सेंटर से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड चौक, गश्ती चौक, बाजार पारा, श्री राम मंदिर, तिरंगा चौक, जय स्तम्भ चौक, श्री परशुराम चौक, रेस्ट हॉउस होते हुए जन जागरण शोभा यात्रा संपन्न हुआ, नशा मुक्ति की इस शोभा यात्रा में लगभग 200 लोग शामिल थे। उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को समझाया। बी के शशि दीदी  ने लोगों को बताया कि हम परमपिता शिव को याद करके हम नशे से दूर हो सकते हैं। विशाल शोभा यात्रा के पश्चात ब्रह्माकुमारीज के प्रभु स्मृति भवन में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भव्य जागरूकता कार्यक्रम तथा सम्मान समारोह रखा गया इस कार्यक्रम में  बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए , साथ ही बेमेतरा पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू  (भा. पु. से.), समाज कल्याण विभाग की उप संचालिका श्रीमती बरखा कासू , प्रसिद्ध समाज सेवक ताराचंद माहेश्वरी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का आयोजन एवं आशीर्वचन बी के शशि दीदी ने किया। कार्यक्रम में बी के शशि दीदी  ने नशे से होने वाले दुष्परिणाम से रुबरु कराया, सभी को आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग मेडिटेशन की शिक्षा देकर जीवन को सुख-शांतिमय बनाने में अपना तन-मन, समय, संकल्प से सहयोग देने के लिए जागृत किया।  इसके साथ ही भारत को नशामुक्त बनाने में अपना संपूर्ण रीति सहयोग देने का संकल्प दिया। इस दौरान सेवा केंद्र प्रभारी  बी के शशि दीदी ने कहा कि परमात्मा की हम सभी  से आस है कि मेरे लाड़ले बच्चे तुम्हें स्वं का उद्धार कर जग परिवर्तन के कार्य में अपना सहयोग देना है। जैसे हमारा जीवन बदला है ऐसे दूसरों का जीवन बदलना है। इसलिए पहले ज्ञान-योग से अपने जीवन को आदर्श बनाकर दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बनना है। कार्यक्रम में पहुंचे 300 से अधिक लोगों ने नशामुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान इन लोगों का कहना था कि वे ज्ञान लेकर सबका मार्गदर्शन करेंगे। नशे से होने वाले दुष्परिणाम से रुबरु कराएंगे। उन्हें आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग मेडिटेशन की शिक्षा देकर जीवन को सुख-शांतिमय बनाने में अपना तन-मन, समय, संकल्प से सहयोग देंगे। इसके साथ ही भारत को नशामुक्त बनाने में अपना संपूर्ण रीति सहयोग देंगे। समाज कल्याण विभाग की उप संचालिका श्रीमती बरखा कासू ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों को चलाने और नशा मुक्ति के संदेश का प्रसार करने के लिए धार्मिक और आध्यात्मिक संगठन सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे है। समाज कल्याण विभाग और “नशा मुक्त भारत अभियान”  ब्रह्माकुमारीज के साथ युवाओं और महिलाओं सहित जनसामान्य के बीच इस विषय पर जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।मादक द्रव्यों की मांग के खतरे को रोकने के लिए, समाज कल्याण विभाग नशीले पदार्थों की मांग में कमी के लिए कार्य योजना शुरू कर रहा है। यह एक व्यापक योजना है इसके लिए शिक्षा और जागरूकता सृजन, क्षमता निर्माण, कौशल विकास, व्यावसायिक प्रशिक्षण और पूर्व-नशे के आदी लोगों की आजीविका सहायता के लिए प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में नशीले पदार्थों की मांग में कमी के लिए कार्यक्रम और संचालन और रखरखाव के लिए गैर सरकारी संगठन के साथ मिलकर किशोरों के बीच नशीले पदार्थों के प्रारंभिक उपयोग की रोकथाम के लिए समुदाय आधारित  जिला नशा मुक्ति केंद्र और लत उपचार सुविधाएं  भी सरकारी अस्पतालों में’ मुहैया कराई जा रही है। बेमेतरा पुलिस अधीक्षक  रामकृष्ण साहू  ने बताया कि उनके माध्यम से जिले के सभी गावों में टीम बनाकर अभियान के रूप में नशीले पदार्थों की  अवैध बिक्री की रोकथाम की जा रही है। बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने अपने जन जागरण उद्बोधन में कहा कि मादक द्रव्यों का सेवन एक ऐसा मुद्दा है, जो देश के सामाजिक ताने-बाने पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। किसी भी पदार्थ पर निर्भरता न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है बल्कि उनके परिवारों और पूरे समाज को भी बाधित करती है। नशीले पदार्थों के नियमित सेवन से व्यक्ति इन पर निर्भर होने लागता है। इनमें मौजूद यौगिकों से न्यूरो-मनोरोग संबंधी विकार, हृदय संबंधी रोग, साथ ही दुर्घटनाएं, आत्महत्याएं और हिंसा को बढ़ावा मिलता है। इसलिए, मादक द्रव्यों के सेवन और निर्भरता को एक मनो-सामाजिक-चिकित्सीय समस्या के रूप में देखा जाना चाहिए। सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय ने युवाओं के बीच मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता सृजन के लिए वर्तमान में देश भर में महत्वाकांक्षी नशा मुक्त भारत अभियान शुरू किया है। इसमें उच्च शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालय परिसरों, स्कूलों और कार्यक्रम की पहुंच और सामुदायिक भागीदारी पर विशेष ध्यान दिया गया है। कार्यक्रम में बच्चों ने नशा मुक्ति विषय पर सुन्दर नाट्य प्रस्तुत कर ईश्वरीय ज्ञान का नशा करने का सन्देश दिया। कार्यक्रम का समापन ब्रह्माभोजन पश्चात् संपन्न हुआ।  बी के शशि दीदी  ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र में सभी नगर वासियों के लिए तनाव मुक्त जीवन जीने की कला राजयोग शिविर का शुभारम्भ किया जा रहा है, जिसमें बताया जायेगा कि मन को सशक्त कैसे बनायें। जिसका लाभ आप सभी अवश्य लेवें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button