
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बने भारत जोड़ों यात्रा में सहभागी
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बने भारत जोड़ों यात्रा में सहभागी*
बेमेतरा= विधायक आशीष छाबड़ा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी द्वारा केरल से प्रारंभ की गई भारत जोड़ों यात्रा के पथ में मध्य प्रदेश के मऊ जिले में शामिल हुए तथा राहुल गांधी के साथ पद यात्रा की इस दौरान विधायक आशीष छाबड़ा ने राहुल गांधी का गर्म जोशी के साथ यात्रा के पथ पर अभिनंदन किया तथा छत्तीसगढ़ बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी राहुल गांधी ने भी विधायक आशीष छाबड़ा की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना तथा उन्हें किए जा रहे विकास कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी **विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया कि यह यात्रा भाजपा द्वारा जिस प्रकार से लोकतंत्र के संबंधित ढांचे को ध्वस्त करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है विविधता में एकता के ताने-बाने को जिस प्रकार छिन्न-भिन्न किया जा रहा है सभी को वापस फिर से एक सूत्र में पिरोने के नाम से भारत जोड़ों यात्रा आरंभ की गई है,जिसे भारत वर्ष की जनता से भारी जनसंपर्क मिल रहा है,और यह यात्रा भारत के इतिहास में मिल का पत्थर साबित होने वाली है।