
बेरोजगारी भत्ता को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव
आप की आवाज
* बेरोजगारी भत्ता को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव
* रायगढ़= बेरोजगारी भत्ते को लेकर युवा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव एवं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ओपी चौधरी एवं बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया एवं नारेबाजी करते हुए पुलिस बैरिकेड को हटाते हुए कलेक्ट्रेट जाकर घेराव किया एवं सड़क में बैठकर नारेबाजी की बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता चौधरी ने कहा क़ी बेरोजगारों को 2500/- देने की बात भूपेश सरकार ने की थी जबकि अभी तक कोई भी बेरोजगार को ₹25 /- भी नहीं दिया गया जिसको लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता एवं नेता बड़े आक्रोश में कलेक्ट्रेट के सामने जाकर अपना शक्ति प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बेरोजगारों को जल्द से जल्द बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक भारतीय जनता पार्टी ऐसे ही शक्ति प्रदर्शन दिखाते रहेगी और चुप नहीं बैठेगी