बेलतरह विधान सभा चुनाव प्रचार में शहरी बूथों पर हो रहा घरो घर संपर्क

बेलतरह के शहरी बूथों में प्रियंका गाँधी प्रवास के बाद कांग्रेस की लहर सी चल पड़ी है

बिलासपुर //बेलतरह –::कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी के पक्ष में चुनाव प्रचार सेक्टर अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में बूथ अध्यक्षों के साथ 13 लोगो की टीम बूथ क्र 168,169,172,173 जो की निगम वार्ड में शामिल है जिसमे डबरीपारा ,राम मोहल्ला ,चिंगराजपारा ,अशोक विहार है इसमें लगभग कुल मतदाता 4276 जिसमे महिला मतदाता 2069 और पुरुष मतदाता 2207 है मतदाताओं में कांग्रेस के प्रति रुझान स्पष्ट नजर आ रहा है खासकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी के बिलासपुर आगमन के पश्चात जो 8 घोषणाए हुई है का असर बहुत ही प्रभावी देखने को मिल रहे है घरो घर संपर्क में कांग्रेस के काम की उपलब्धियों पर चर्चाएँ भी होती रही श्रीमती प्रियंका गांधी द्वारा घोषित की गई घोषणाएँ:

  1. सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में
  2. 200 यूनिट तक बिजली फ्री, अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति माह तक नि:शुल्क बिजली
  3. महिला स्व-सहायता समूहों तथा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ
  4. आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना
  5. राज्य के सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड करेंगे
  6. छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क इलाज
  7. परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज की माफ
  8. राज्य के किसानों से “तिवरा” को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा
    फिर से कांग्रेस लाएंगे ऐस माहौल काँग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ जनता के बिच भी देखने को मिल रहा हप्रचार जनसंपर्क में बल्लू ,बल्लूराम लोधी फागुराम साहू आजु राम देवांगन नारद साहू मनोज सोनी कोंदा देवांगन धान बाई लातेलिन केवट कुंतीबाई साहू एवं बूथ सभी सदस्य गण सामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button