
बेलमुण्डी वालों को महंगा पड़ेगा फूटा चना खाना : ट्रक भर चना अपने-अपने घर ले गए थे ग्रामीण, व्यापारी की शिकायत पर पुलिस कर रही चना लुटेरों की तलाश..
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से चने की लूट मामले में पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया। इस मामले को लेकर व्यापारियों ने पुलिस में चोरी की शिकायत की थी। मामला हिर्री थाना अंतर्गत बेलमुण्डी गांव का है। दरअसल सकरी बायपास बेलमुण्डी में 26 मई को तीन ट्रकों में भिड़ंत हो गई थी। एक्सीडेंट हुए ट्रकों में से एक ट्रक में फूटे चने भरे हुए थे। इसे लूटने गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और बोरी-बोरी चना लूटकर ले गए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ था। इसके बाद राजनांदगांव जिले के व्यवसायी राहुल माखीजा ने हिर्री थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का जुर्म दर्ज किया। फिलहाल पुलिस चना ले जाने वाले ग्रामीणों की शिनाख्ती करने में जुट गई है।