
बेहतर कार्यशैली से जीता अधिकारीयों का दिल….. कई आईएएस अधिकारीयों से पुरस्कृत है बगीचा का यह पहाड़ी कोरवा जनजाति का सदस्य
जशपुरनागर. जिले के बगीचा विकास खंड में पदस्थ एक ऐसा पहाड़ी कोरवा जनजाति का कर्मचारी है, जिन्हे आईएएस अधिकारीयों ने कई दफा पुरस्कृत किया है. 1999 में कलेक्टर कार्यालय में भृत्य के पद से नौकरी की शुरुवात करने वाले रविन्द्र राम हसदा अपनी बेहतर कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. इनकी सादी जिंदगी और कर्मठ कार्यशैली से आईएएस अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर प्रभवित रहे हैं. लिहाजा उन्होंने कई पुरुस्कार से नवाजा है. वर्तमान में रविंद्र राम हदसा पदोन्नत होकर एसडीएम कार्यालय में सहायक रीडर हैं.
इतिहास के जानकारों की माने तो छत्तीसगढ़ में पहाड़ी कोरवा जनजाति का पहला ऐसा सदस्य हैं, जिन्हे आईएएस अधिकारीयों ने इतने पुरुस्कारों से सम्मानित किया है.
किन किन अधिकारीयों से हुए पुरुस्कृत
42 वर्षीय रविंद्र कुमार हसदा को कलेक्टर कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर डी. डी. प्रधान ने निर्वाचन और जनगणना में बेहतर कार्य करने पर दो बार पुरस्कृत किया है. बगीचा में पूर्व आईएएस एसडीएम राजेंद्र कटारा व कुलदीप शर्मा ने बेहतर कार्य शैली पर प्रस्तिति पत्र प्रदाय किया है. वहीं स्वछता सर्वेक्षण में अच्छा कार्य करने पर डिप्टी कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल और पुष्पेंद्र शर्मा ने सम्मानित किया है.
रविंद्र राम हसदा अपनी डियूटी बेहतर तरीके कार्यशैली सम्पादित करने के साथ अपने बच्चों को भी बेहतर शिक्षा दे रहे हैं. इनके बच्चे आत्मानंद इंग्लिश मीडियम, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय और रामकृष्ण आश्रम में अध्ययनरत हैं.