छत्तीसगढ़जशपुरन्यूज़

बेहतर कार्य के लिए जिले के 16 अधिकारी हुए सम्मानित, कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

लोकसभा निर्वाचन-2024 में उल्लेखनीय कार्य के लिए तहसीलदार और नायब तहसीलदार सम्मानित

 

जशपुरनगर 30 जून 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान अधिकारियों व कर्मियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने लोकसभा निर्वाचन-2024 में जिले में उल्लेखनीय कार्य के लिए तहसीलदार जशपुर श्रीमती जयश्री राजनपथे, तहसीलदार पत्थलगांव श्रीमती उमा सिंह, तहसीलदार कुनकुरी श्री मुखदेव यादव एवं नायब तहसीलदार जशपुर श्री रोहित गुप्ता, श्री राजेश कुमार यादव, नायब तहसीलदार श्री राहुल कौशिक, नायब तहसीलदार कांसाबेल मो. एजाज हासमी, नायब तहसीलदार फरसाबहार तोप कुमार, श्री सुशील कुमार सेन, नायब तहसीलदार सन्ना श्री आशीष कुमार, नायब तहसीलदार कुनकुरी सुश्री नीतू भगत, सुश्री पूनम रश्मि तिग्गा, श्री अरुण कुमार, नायब तहसीलदार बगीचा श्री सदाशिव मिश्रा, नायब तहसीलदार पत्थलगांव श्री गणेश राम सिदार और नायब तहसीलदार दुलदुला श्री ओंकार बघेल प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में दिये गये दायित्व का निर्वहन त्रुटिरहित, निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण, अद्यतीकरण, मतदान केन्द्रों में आवश्यक तैयारी, सतत् मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, मतदान दलों का प्रभावी प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराते हुए ई.व्ही.एम. का स्ट्रांगरूम तक सुरक्षित परिवहन एवं सीलिंग तथा मतगणना दिवस को सुव्यवस्थित मतगणना कराने में आपने रिटर्निंग ऑफिसर का सहयोग किया, जो कि सराहनीय है। लोकसभा निर्वाचन-2024 में इस उल्लेखनीय कार्य के लिए जिला प्रशासन आपको सम्मान स्वरूप यह प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। लोकसभा निर्वाचन में बड़ी संख्या में मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन कराने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिन्होंने पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ सुचारू रूप से निर्वाचन संपन्न कराने में अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का भली-भांति निर्वहन किया, वहीं सुरक्षा कर्मियों द्वारा भी सुरक्षा जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button