
बेमेतरा = बेमेतरा बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच में 120 स्थापना दिवस ब्रांच मैनेजर एवं पूरे स्टाफ के मौजूदगी में केक काटकर मनाया गया इस अवसर पर ब्रांच मैनेजर ने अपने बैंक के बहुत सारे स्कीम एवं लोन सुविधा के बारे में विस्तार से बताया बेमेतरा के ब्रांच मैनेजर फालेनद्र बोरकर ने कस्टमर से आग्रह किया कि अधिक से अधिक सुविधा का लाभ उठाएं एवं होम लोन कार लोन एवं बहुत सारे सुविधाएं कम ब्याज दर पर उपलब्ध होने की बात कही है बीमा अधिकारी योगिता साहू ने बहुत सारे बीमा कराने के फायदे के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी कस्टमर को दी गई इस अवसर पर बैंक स्टॉप भागीराम ध्रुव सुमित कोसारे विजय इति श्रीवास्तव खिलावन अरुण कुमार सुराज एवं राजेश के साथ बहुत सारे बैंक के कस्टमर मौजूद थे ।
