दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*बैंक ऑफ इंडिया बैंक ने अपना 117वा स्थापना दिवस मनाया
बेमेतरा=बैंक ऑफ इंडिया बैंक कवर्धा रोड नया बस स्टैंड के पास बेमेतरा ब्रांच ने 117 वा स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर बेमेतरा ब्रांच मैनेजर लोकेश कुमार ने सभी ग्राहकों का मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया एवम कहा की हमारी पहली प्राथमिकता कस्टमर को बेहतर एवं अच्छी सर्विस देना कस्टमर सर्विस से ही हमारा बैंक का टर्न ओवर बड़ेगा इस पर हमे ध्यान देना है
ब्रांच मैनेजर ने स्थापना दिवस पर अपने कस्टमर को ऑनलाइन बैंकिंग एटीएम एवं बैंक की नई योजनाओं के बारे में अपने ग्राहकों को जानकारी दी गई इस अवसर पर बैंक स्टाफ नीतीश भलावे,अंकुर वर्मा ,अजय भिवगड़े,विजय अश्वनी , महेंद्र स्नेहिल दिलीप,चंद्रकुमार ,प्रदीप टोंड्रे अरुण सेन राजेश पात्रे मौजूद थे ।