एक बार पुनः प्रदेश कांग्रेस के आला नेताओं ने रवि पर जताया भरोसा दूसरी बार रायगढ़ ग्रामीण के ब्लांक अध्यक्ष

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा ने रायपुर कार्यालय से किया नियुक्त
संघठन को सर्वोपरि मान कार्य कर डिजिटल मेंबर शिप में अपने नाम का प्रदेश में झंडा गाड़ते हुए चौथा स्थान हाशिल किया था
क्या है पारिवारिक पृष्ठभूमि
रायगढ़ ब्लांक अंतर्गत आने वाले लामीदरहा गाँव से आने वाले है श्री यादव वे लामीदरहा के छोटे गौटिया परिवार से है इससे पहले उनके परिवार में कोई भी सक्रिय राजनीति में नही रहा गौटिया परिवार से होने के कारण उनके दादा पंचराम ठेठवार उनके पिता श्री देव प्रसाद का गाँव में सेवा सहयोग भावना की छाँव रवि यादव पर पड़ा
व गाँव के साथ क्षेत्र के लोगों की भी समस्या को समाधान करने में कभी कोई कसर नही छोड़ते रवि यादव का मानना है कि किसी व्यक्ति का तख़लीफ और समस्या हमारे प्रयास से दूर हो सकते है तो हमें यही करना चाहिए यही मानवधर्म है
इससे पहले तत्कालीन प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष खरसिया विधायक उमेश पटेल ने रवि शंकर यादव के कुशल कार्य को देखते हुए महामन्त्री विधानसभा लैलूँगा युवा कांग्रेस नियुक्त किया था इसको श्री यादव ने साबित करते हुए 2019 विधानसभा चुनाव खरसिया रायगढ़ और लैलूँगा तीनो विधानसभा में रायगढ़ ब्लांक अंतर्गत अपने विशाल युवाओ के टीम से विजयपताखा लहराने में महत्वपूर्ण स्थान रही थी l
क्यों प्रभावी है रवि यादव
उनसे जुड़े लोग कहते है कि अपने साथ जुड़े लोगों के लिए किसी भी अधिकारी से टकरा जाना उनके कार्यों को करवाने के लिए आवश्यकता अनुसार पूरा समय देना रवि यादव की विशेषता रही है साथ ही सभी जनमानस की समस्याओ सामान नज़रों से देखना व उनको सुनकर समाधान करने में पीछे ना रहना इन कारणो से लोगों का जुड़ाव लगातार बढ़ते ही जा रहा है
अब देखना यह होगा की ब्लांक कार्यकारिणी विस्तार में किसको किसको शामिल करेंगे और साल के दिसम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव इसका क्या लाभ होगा हालाँकि रणनीति बनाने में नवनियुक्त ब्लांक अध्यक्ष रवि शंकर यादव को महारथ हाशिल है बड़े शांत स्वाभाविकता से रहते हुए संगठन को शिखर पर पहुँचाने का हुनर किसी से नही छिपा है नियुक्ति से रवि यादव समर्थकों का सोशलमीडिया एवं घर में ताता लगा हुआ है
रायगढ़ ब्लांक के नियुक्ति के साथ साथ विधानसभा लैलूँगा के तमनार ब्लांक से राजू डिलेश्वर साव
लैलूँगा ब्लांक आलोक गोयल नियुक्त हुए है आने वाले चुनाव में इनकी व इनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी पार्टी की रीढ़ की हड्डी युवा कांग्रेस ही है नियुक्ति से निश्चित ही पूरे विधानसभा में कांग्रेसियो के हौसले और मजबूत हुए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button