भाजपा नगर मंडल महामंत्री रामनरेश के पित्र ग्राम में हो रहा है श्रीमद्भागवत कथा

सक्ती। ग्राम नूरपुर में ठा सोवरन सिह के निवास में हिंदी न्यू संगीत भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। दूरदराज से लोग कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं। गांव में संगीत में भागवत कथा होने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो चुका है। आचार्य श्री कृष्ण कांत कौशिक के मधुर वचनों से कथा का वाचन किया जा रहा है कथा के तीसरे दिन उन्होंने कथा वाचन के दौरान कहा कि कान्हा जी मुख से उतरा के गभ , सुखदेव ,राजा परीक्षित की कथा सुनाई। हजारों की संख्या में श्रोता महिलाएं एवं पुरुष पहुंच कर कथा का आनंद उठाया राम नरेश यादव के अधिक से अधिक संख्या पहुच कर कथा श्रवण का आनंद उठाने की अपील की है। प्रतिदिन कथा का श्रवण करने गांव सहित आसपास के क्षेत्र से लोग अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं। रामनरेश सिंह यादव ने भी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण करने की अपील क्षेत्र के लोगों से की है आने वाले दिनों में श्री कृष्ण जन्म राम जन्म बाल लीला गोवर्धन पूजा रुक्मणी विवाह सुदामा चरित्र तथा हवन एवं भंडारा का आयोजन के साथ 22 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button