बैगिनडीह सरपंच व‌ पंचायत सचिव के काले कारनामे की हुई शिकायत पर जांच के निर्देश

बरमकेला;-नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत बैगिनडीह की महिला सरपंच व पंचायत सचिव द्वारा निर्माण कार्यों में अनियमितता कर गड़बड़ी करने की शिकायत कलेक्टर से की गई थी जिसका खबर हमने प्रमुखता से चलाई थी और हमारे संवाददाता सुधीर चौहान ने कलेक्टर मैडम को संज्ञान में लेने को भी कहा था। जिस को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने सीईओ बरमकेला को जांच के लिए कहा है।

विदित हो की कि ग्राम पंचायत बैगिनडीह में मनरेगा के तहत वर्ष 2020- 2023 में डबरी निर्माण कार्य में ग्रामीणों से न कराकर जेसीबी मशीन से करा दी गई थी। सरपंच व पंचायत सचिव ने रोजगार सहायक के साथ मिलकर फर्जी तरीके से बीस हजार रुपए का निर्माण की राशि निकाल लिया गया है। गौण खनिज मद से प्राप्त शासकीय बोर खनन कराकर सरपंच स्वहित करने में लगी हुई है और खेती किसानी कर रहे हैं। जबकि ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में पीने की पानी की किल्लत मची हुई है। ऐसे में ग्रामीणों ने कलेक्टर को लिखित शिकायत देकर महिला सरपंच, पंचायत सचिव व रोजगार सहायक पर कार्रवाई की मांग की है। यहां तक महिला सरपंच के पति शिक्षक के बारे में भी पंचायत के कामकाज में दखल अंदाजी करने का भी आरोप लगाया गया है। यहां तक कि इस पंचायत में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,घुरवा, गरवा व बाड़ी योजना के तहत गौठान की सारे रकम हड़पने की शिकायत में उल्लेख किया गया है। यहां पर गौठान कागजों में संचालित की जा रही है। इस मामले में प्रशासन को हस्तक्षेप करने की मांग की है। वही ग्राम पंचायत बैगिनडीह के पूर्व सरपंच रामरतन चौधरी ने भी आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत किया है कि पूर्व कार्यकाल वर्ष 2019 में उसने शौचालय निर्माण हेतु 52 हितग्राही बनाकर पूर्ण किया गया है। जिसकी राशि 624000 रुपए है एवं गोदाम निर्माण हेतु 50000 रुपए का किया गया है। इन दोनों निर्माण कार्य की राशि का आहरण मौजूदा सरपंच अनुसूईया सिदार व पंचायत सचिव उध्दव साहू द्वारा करने की शिकायत कर राशि दिलाने की मांग किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button