
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का निधन, 98 साल में दुनिया को कहा अलविदा
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar dies) का बुधवार (7 जुलाई) को निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे. 98 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते एक बार फिर 29 जून को उन्हें एक बार फिर से मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया था. उनके निधन के बाद न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि उनके फैंस भी गमगीन हैं.