
ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की अनोखी पहल
धर्म,आध्यात्म के साथ – साथ समाजसेवा का अनूठा मिशाल
छुरा गरियाबंद
भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
कोपरा/छुरा: आध्यात्मिक संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र कोपरा की संचालिका ब्रह्माकुमारी कुंती दीदी जी की मार्गदर्शन में स्वयं के सहयोग से संस्था के सदस्यो द्वारा गरियाबंद व धमतरी जिले को जोड़ने वाली पैरी नदी पर बनी एनीकेट के ऊपर रेत, गिट्टी,सीमेंट की कांक्रीट से गड्ढों को पाट कर राहगीरों के लिए राह आसान बनाया।दोनो जिलों जोड़ने वाले कोपरा,दुमरपाली एनीकेट जिसमे प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आम ग्रामीण लोगो का आना – जाना लगा रहता है बरसात में बाढ़ की पानी से एनीकेट का ऊपरी हिस्सा बड़े- बड़े गड्ढों से कट गया था।जिसमे आने – जाने वाले राहगीरों को बहुत समस्याएं होती थी।हमेशा गड्ढों के कारण दुर्घटनाओ की आशंका बनी रहती थी। ग्रामवासियों के अनुसार वहां कई राहगीर अपनी जान गंवा चुके है। ऐसे जानलेवा गड्ढों को रेत,सीमेंट,गिट्टी की कंक्रीट से भरकर आवागमन के लिए सुगम बना दिया संस्था के लगभग 30-35 भाई बहनों ने स्वयं के तन,मन,धन के सहयोग से इस अनूठी कार्य की पहल की । धर्म,आध्यात्म, व राजयोग की शिक्षा देने वाली इस संस्थान के सदस्यो की अनूठी पहल को देखकर ग्राम के पप्पू सिन्हा ने भी 07 बोरी सीमेंट ब्रह्माकुमारी कुंती दीदी को भेट कर अपना सहयोग दिया।संस्था के बी के लोकेश, नारायण साहू,हिरामन,लुकेश,रोहित, तामेश्वर ,टीकमचंद,कोमल,सोमन भाई,सहित झामिन,सोनम,किरण,गायत्री, अनपूर्णा सविता आदि माताएं व बहनों ने अपना श्रमदान कर प्रश्नशनीय कार्य किए जिसकी लोगो ने बहूत बहुत साधुवाद दिए।

