गरियाबंदन्यूज़

ब्रह्माकुमारीज के जौनल इंचार्ज राजयोगिनी आरती दीदी का 21 जनवरी को नवापारा राजिम में आगमन

छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296

अत्याधुनिक लाइट से सुसज्जित डायमंड पीस हाल का करेंगी उद्घाटन

  • पांच हजार वर्ग फिट में निर्मित सभा हाल में 1000 लोगो की बैठक व्यवस्था
    -जीवन दर्शन आध्यात्मिक चित्र संग्रहालय
    ,नवापारा राजिम/छुरा:- धर्म नगरी नवापारा राजिम में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के त्रिमूर्ति भवन में 1000लोगो की बैठक क्षमता वाले नवनिर्मित डायमंड पीस सभा हाल का उद्घाटन,22 जनवरी को जोनल इंचार्ज राजयोगिनी आरती दीदी के करकमलों से किया जाएगा। नवापारा में मैडम चौक अल्ताफ मैदान नवकार पब्लिक स्कूल के पास में 22 जनवरी को उद्घाटन समारोह सभा का का सुभारंभ किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू, संत प्रेमानंद जी (महामंडलेश्वर मुंबई) , बी डी राठी (पूर्व न्यायमूर्ति इंदौर),योगेंद्र देवांगन ( राजस्व अधिकारी महासमुंद),सुरेश गुप्ता,गिरधारी लाल अग्रवाल (अध्यक्ष राइस मिल एसोसिएशन ) समाज सेवी डा गदीया ,धनराज टाटिया, हेमू पारख एवं उच्च शिक्षण संस्थान के शिक्षाविद विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।साथ ही 23 जनवरी को ब्रह्माकुमारी की त्रिमूर्ति भवन के डायमंड पीस सभा हाल में राजयोगिनी आरती दीदी एवं इंदौर जौंन वरिष्ठ दीदीयो के सानिध्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। सभी कार्यक्रमो में रायपुर संभाग के साथ साथ मध्य प्रदेश के महाकौशल,मालवा निमाड़, व राजस्थान के हड़ौड़ी,मेवाड़ क्षेत्र के संस्थान के सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

डायमंड पीस सभा हाल में बैठ सकेंगे एक हजार लोग-

ब्रह्माकुमारीज के त्रिमुति भवन में बनी डायमंड पीस सभा हाल में एक हजार लोग बैठ सकेंगे। इसमें मेगा इवेंट आयोजित किए जाएंगे। साथ ही समय प्रति समय यहां आध्यात्मिक उत्थान के कार्यक्रम और सत्संग भी होंगे। इसी में आत्म दर्शन, परमात्मा दर्शन, जीवन दर्शन, समय दर्शन, सृष्टि दर्शन, राजयोग दर्शन, कर्म दर्शन, परमात्मा के तीन कर्तव्य, आत्मा के 84 जन्मो की कहानी आदि के अत्याधुनिक लाइट से सुसज्जित मंडप

आध्यात्मिक शांति का केंद्र बनेगा सेंटर-
सभा हाल बनाने के पीछे लोगो को मानसिक सुकून प्रदान करना है। यहां लोग अपने परिवार के साथ आकर कुछ पल आध्यात्मिक ज्ञान का गहन चिंतन व शांति और आनंद के साथ बिता सकेंगे।

नि:शुल्क राजयोग मेडिटेशन कोर्स शुरू-
यहां पिछले एक साल से आसपास के ग्रामवासियों और शहरवासियों के लिए नि:शुल्क राजयोग मेडिटेशन का कोर्स शुरू किया गया है। जिसका लाभ लेकर अब तक सैकड़ों लोगों का जीवन पूरी तरह से बदल गया है। रोजाना यहां सुबह सत्संग भी आयोजित किया जाता है, जिसमें आसपास से ग्रामीण शामिल होते हैं।

शहरवासियों के लिए नि:शुल्क आवासीय सेमीनार, वर्कशॉप होंगी-
वरिष्ठ राजयोगी बीके नारायण भाई ने बताया कि यहां क्षेत्र एवं शहरवासियों और विभिन्न वर्ग के लोगों के लिए नि:शुल्क समय प्रबंधन, मन प्रबंधन, तनावमुक्ति, जीवन प्रबंधन, नशामुक्ति, कौैशल उन्नयन, मेमोरी पॉवर, स्व शासन से श्रेष्ठ प्रशासन, राजयोग ध्यान आदि आवासीय वर्कशॉप, सेमीनार और ध्यान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

भाई-बहनों की समर्पित टीम रहेंगे सेवारत-

संस्थान के भाई-बहन यहां आने वाले लोगों के लिए राजयोग मेडिटेशन से लेकर आध्यात्मिक उन्नति के लिए गाइड करते हैं। साथ ही आसपास के गांवों में जाकर लोगों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button