
रायपुर: छत्तीसगढ़ में होली के दिन हत्या, चाकूबाजी और आत्महत्या के कई मामले सामने आए हैं। रायपुर में एक बार फिर से चाकूबाजी का मामला सामने आया है जिसमें आरोपी फरार हो गया है और पीड़ित गंभीर रूप से घायल है।
बिलासपुर में होली के दिन अलग-अलग वारदात में 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है और 10 लोग घायल हैं, जिसमें एक मामले में शराब के नशे में पति के विवाद करने के बाद पत्नी ने पति की हत्या कर दी। बिलासपुर में ही एक चाकूबाजी का भी मामला सामने आया, जिसमें 3 युवकों ने मिलकर दूसरे युवक पर हमला कर दिया। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इधर अंबिकापुर में आत्महत्या के 12 से अधिक मामलों ने इलाके मे सनसनी फैला दी है। सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। केशकाल में शराब के नशे में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी है। वहीं बलौदाबाजार में होली के दिन से लापता हुए बच्चे का शव आज तालाब से बरामद किया गया है। बलरामपुर में भी एक बेटे ने शराब के नशे में अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया।