
नदी किनारे टहल रहे थे दोनों, एक बच्चे को डूबता देख मदद को घुसे पानी में, फिर नहीं लौटे जिंदा
शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी में कन्नौज जिले की छिबरामऊ तहसील निवासी मोहम्मद अजान (17) और उसके फुफेरे भाई फराद (16) की डूबने से मौत हो गई। दोनों भाई नदी में डूब रहे बच्चों को बचाने के लिए घुसे थे। इस बीच गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गए। परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।