
लैलूँगा।प्रदेश के मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल के ब्राम्हणों पर अनुचित बयान बाजी पर लैलूँगा नगर पँचायत के पार्षद आदित्य बाजपेयी ने कड़े शब्दों में आपत्ति उठाते हुवे कहा है कि प्रदेश के मुखिया के पिता को यह समझ आनी चाहिए कि जो ब्राहमण मंदिर में पूजा कराते हैं और भगवान के सामने हाथ जोड़ कर खड़े रहते हैं इसका यह मतलब नही की कोई कुछ भी बोलते रहे और ब्राह्मण सहता रहे अगर ब्राम्हणों ने परशुरामजी का रूप धारण कर लिया तो एक बार मे ही सम्पूर्ण सृष्टि से नंदकुमार बघेल सरीखे बड़बोले लोगो का समूल नष्ट हो जाएगाब्राम्हण समाज सर्व समाज का भला चाहता है।ब्राम्हण समाज कभी भी सिहांसन प्राप्ति की मंशा नही रखता वह सदा सम्मान प्राप्ति की राह पर चलता है। समय रहते ही नंदकुमार बघेल जी आप ब्राम्हण समाज से माफी मांग ले अन्यथा सड़क से सदन तक आपका ऐसा विरोध किया जावेगा की आप जीवन भर किसी भी समाज के बारे में बयान देने का साहस नही उठा पाओगे।ब्राम्हणों को परशुरामजी का रूप धारण करने पर विवश किए तो आपका समूल नष्ठ होना लाजमी है।