ब्राह्मण अफसरों को टर्मिनेट करो, ब्राह्मण विदेशी… सीएम भूपेश बघेल के पिता ऐसे ही उगलते रहे हैं ‘आग’

रायपुर
यूपी में ब्राह्मणों के खिलाफ विवादित बयान देने को लेकर छत्तीसगढ़ सीएम के पिता नंद कुमार बघेल विवादों में हैं। उन्होंने ब्राह्मण समाज के लोगों को विदेशी बताया है। इसके बाद यूपी से लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल मच गया है। मगर ओबीसी की राजनीति करने वाले सीएम के पिता नंद कुमार बघेल पहले भी ब्राह्मण समाज के खिलाफ आग उगलते रहे हैं। अगस्त 2019 में दिल्ली में एक समारोह के दौरान तो उन्होंने यहां तक कह दिया था कि बस्तर में तैनात ब्राह्मण अफसरों और कर्मचारियों को टर्मिनेट कर देना चाहिए।

नंद कुमार बघेल ने दिल्ली में भूपेश बघेल के लिए आयोजित अभिनंदन समारोह में कहा था कि आप किसी ब्राह्मण को टिकट दे दीजिए, ये चुनाव छत्तीसगढ़ में नहीं जितेंगे। उन्होंने अपने सीएम बेटे से ही मांग की थी कि बस्तर में तैनात ब्राह्मण अधिकारियों और कर्मचारियों को टर्मिनेट करें। नंद कुमार बघेल ने कहा था कि बस्तर इलाके से ज्यादातर अदिवासी विधायक हैं। ब्राह्मण अधिकारी और कर्मचारी उन्हें काम नहीं करने देते हैं।

साथ ही इस कार्यक्रम में भूपेश बघेल के पिता ने कहा था कि नक्सलवाद अत्याचार के लिए नहीं, बल्कि अधिकार की लड़ाई है। नंद कुमार बघेल ने कहा था कि जगदलपुर में ब्राह्मण आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर लेते हैं। घर कब्जा लेते हैं, यज्ञ और हवन कर ब्राह्मणवाद फैलाते हैं। नक्सलियों की लड़ाई इन्हीं लोगों के खिलाफ है। उन्होंने कहा था कि नक्सलियों की लड़ाई इसीलिए है। अपने बेटे से नंद कुमार बघेल ने यह भी मांग थी कि पुलिस छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों के पक्ष में लड़ाई लड़े।

आदिवासी विधायकों का नहीं चलता है
नंद कुमार बघेल ने अपने बेटे की सरकार बनते ही कहा था कि कांकेर और बस्तर में 16 आदिवासी विधायक हैं। मगर ब्राह्मणों के आगे इनका नहीं चलता है। सीएम के नाम हम आवेदन देंगे कि बस्तर के सभी ब्राह्मण कलेक्टर और अधिकारी को टर्मिनेट करें। साथ ही उनकी संपत्ति की जांच की जाए। उन इलाकों में सारे अधिकारी आदिवासी हो। ओबीसी समाज के लोग यूपीएससी की लिखित परीक्षा में पास हो जाते हैं और ओरल में ब्राह्मण लोग फेल कर देते हैं। उन्होंने कहा कि इसी वजह से हमारे समाज के लोग आईएएस और आईपीएस नहीं बन पाते हैं। अगर इन चीजों की जांच होती है, एक भी ब्राह्मण छत्तीसगढ़ में नहीं बचेगा।
लखनऊ में क्या कहा
वहीं, अभी नंद कुमार बघेल के ऊपर जो एफआईआर दर्ज किया गया है, वह लखनऊ वाले बयान को लेकर किया गया है। छत्तीसगढ़ सीएम के पिता वहां शिक्षक भर्ती में गलत आरक्षण प्रक्रिया को लेकर चल रहे विरोध में शामिल होने गए थे। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को हम करेंगे और ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा भेजेंगे, वो परदेसी हैं, विदेशी हैं, जिस तरह से अंग्रेज लोग आए और चले गए, वैसे यह ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा से जाने के लिए तैयार हो। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों से इसलिए नाराजगी है, क्योंकि ब्राह्मण विदेशी हैं और हमको अछूत मानते हैं, हमारे सारे अधिवार वह छीन रहे हैं और इसीलिए उनसे लड़ाई जरूरी है। उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button