
ब्रेकअप के बाद भूलकर भी न करें अपने एक्स से कोई कॉन्टैक्ट, ये होते हैं साइड इफेक्ट्स
फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ में शाहरुख खान का फेमस डायलॉग जो मूवी देखने के बाद हर प्यार करने वाले की जुबान पर चढ़ गया था। डायलॉग था – ‘हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है और प्यार एक बार ही होता है।’ आज भी प्यार करने वाले कई दिल ऐसा मानते हैं कि जिंदगी में सच्चा प्यार सिर्फ एक बार ही होता है।यही वजह है कि कई बार ब्रेकअप होने के बावजूद लोग अपने एक्स से बातें करना उससे मिलना नहीं छोड़ते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा करने से आपको क्या-क्या साइड इफेक्ट्स झेलने पड़ सकते हैं।
किसी व्यक्ति से प्यार करना और फिर उससे दूर चले जाना हर प्रेमी के लिए थोड़ा मुश्किल होता है। ब्रेकअप होने के बाद बार-बार एक्स की याद आती है तो लोग अपना नियंत्रण खोकर अपने एक्स से कॉन्टैक्ट करना शुरू कर देते हैं, बिना ये सोचे कि भविष्य में इसका परिणाम क्या होगा।
एक्स से टच में रहने के साइड इफेक्ट्स- नहीं रह सकते दोस्त बनकर- अगर आपको लगता है कि एक बार ब्रेकअप होने के बाद आप अपने एक्स के साथ दोस्त बन कर रह लेंगे। तो आपको बता दें, ऐसा मुमकिन नहीं होता है। अगर आप अपने एक्स के आसपास रहेंगे तो आपको पुरानी बातें हमेशा याद आएंगी।
गलतियां आती हैं याद- अक्सर लोगों को लगता है कि उनका ब्रेकअप उनकी किसी गलती के कारण हुआ है। यहीं सोचकर अपने एक्स से संपर्क करने की कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसा न करें। सबसे पहले ये समझने की कोशिश करें कि गलती किसकी थी। अगर अपने एक्स के गलत व्यवहार की वजह से आपका ब्रेकअप हुआ था तो हो सकता है कि ऐसा दोबारा भी हो।
सेल्फ रिस्पेक्ट से करना होगा समझौता- अगर आप अपने एक्स से दोबारा बात करते हैं तो हो सकता है उसे महसूस हो कि वह आपके साथ कितना भी गलता क्यों न करें वह आपको दोबारा पा ही लेगा। तो ऐसे में अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट को मजबूत बनाते हुए एक्स से दूर रहें।
तोड़ सकता है आपका दिल- अगर आप खुद पहल करके अपने एक्स से संपर्क करते हैं तो हो सकता है उसे लगे कि वह कितनी भी गलती कर ले आप उसे माफ कर देंगे और ऐसे में वो आपका भरोसा भविष्य में भी कई बार तोड़ सकता है।
हो सकता है पछतावा- अगर आप दोबारा अपने एक्स से संपर्क करते हैं और वह पुरानी सभी वो चीजें दोहराता है जो आपको परेशान करती थीं तो आपको अपने फैसले पर रिग्रेट हो सकता है। ऐसे में परिस्थिति और खराब हो सकती है।
मन नहीं बदल सकते– अगर एक्स ने अपनी जिंदगी में मूव ऑन कर लिया है तो ऐसे में उसे कॉल करना या मैसेज करने से कोई फायदा नहीं है। इससे आप खुद को ही दुख पहुंचाएंगे।