
मामला जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा के ग्राम पंचायत सुलेशा का है जहां दिनाँक17/2/22 को प्रार्थिया नाबालिग 16 उम्र सा सुलेशा op पंडरापाठ थाना बगीचा की सुलेशा के अम्बाडीपा में शादी कार्यक्रम देखने गई थी, इसी दौरान गांव के ही 5 युवकों द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया । बच्ची की उम्र16 साल है घटना 17/2/22के रात्रि22 बजे की है पीड़िता के परिजनों के द्वारा दिनाँक19/2/22 को दोपहर चौकी पंडरापाठ आकर दुष्कर्म की सूचना दीl जिस पर थाना बगीचा में अप. क्र.24/22धारा 376(D)IPC 4,6 पॉक्सो एक्ट कायम किया गया l घटना के उपरांत थाना प्रभारी बगीचा, चौकी प्रभारी पंडरापाठ एवं थाना प्रभारी सन्ना के स्टाप को पतासाजी एवं विवेचना, आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया l जिसमे से 2 आरोपी (1)जुगे राम आ. मोना राम (2)विरेन्द्र रजवार आ. वीरा रजवार दोनो निवासी सुलेशा चौकी पंडरापाठ को पुलिस द्वारा रात्रि में ही हिरासत में ले लिया गया तथा शेष आरोपियो की पतासाजी की जा रही है l दिनाँक 17/2/22 को पीड़िता के पिता बाहर होने से दिनाँक 18/2/22को रिपोर्ट दर्ज नही कराई,पिता के वापस आने के बाद दिनाँक 19/2/22के दोपहर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई