
रायगढ़ । तमनार जेपीएल पावर प्लांट मेन गेट के सामने हुआ भीषण हादसा जहां बोलेरो हाई स्पीड से कई अन्य वाहनों को ठोकर मारते हुए जाकर टकराई रोड पर लगे डिवाइडर से वही बोलेरो में सवार बैठे तीन व्यक्ति जहां एक की हुई घटना स्थल पर ही मौत हो गई जिसका नाम शिवा सिंह बताया जा रहा है। वहीं अन्य दो व्यक्तियों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार में चल इलाज जारी है।
रायगढ़ ब्रेकिंग
दूसरा मामला मिली जनकारी के अनुसार सितारा बस जो की तोलमा से रायगढ़ जा रही यात्रीयों से भरी बस पल्टी मिलुपारा और कोडकेल गांव के बीच रोड से अनियंत्रित होकर खेत मे पल्टी खबर के अनुसार चार से पांच लोग गभीर रूप से घायल है निजी बस से घायलों को उपचार के लिए भेजा जा रहा तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निजी उद्योगों के वाहनों से पहुँचाया जा रहा अस्पताल आस पास के ग्रामीण बचाओ में जुटे
