
दर्गः भगवान दिखाने के नाम पर एक महिला से जेवर ठगी करने वाले दो शातिर दुर्ग के पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास के एक लाज से पकड़े गए हैं. पकड़े गए आरोपी महाराष्ट्र के अमरावती गिरोह के सदस्य हैं. दोनों आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद दुर्ग पुलिस खोजबीन शुरू की और दोनों आरोपियों को पकड़ कर डीडी नगर रायपुर पुलिस के हवाले किया गया है.
दरअसल महाराष्ट्र के अमरावती निवासी राजेंद्र किशन शिंदे और धर्मेंद्र दशरथ सावंत ने रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा निवासी रेखा गौतम नाम की महिला से ठगी की थी. दोनों आरोपी उससे मिले और जेवर में भगवान दिखाने के नाम पर ठगी की थी. आरोपियों ने महिला को झांसा दिया था कि वे अपने गुरु से जेवर की पूजा करवाकर देंगे तो उसमें भगवान के दर्शन होंगे और उससे घर में समृद्धि होगी.
पुलिस ने किया था आरोपियों का वीडियों वायरल
आरोपियों के झांसे में आकर महिला ने सोने का मंगलसूत्र और कान की बाली उतारकर दे दिया था, इसके बाद दोनों जेवर लेकर फरार हो गए थे. इसकी शिकायत पर डीडी नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर उनका फुटेज वायरल किया था. फुटेज मिलते ही दुर्ग पुलिस सक्रिय हुई और शहर के सभी लॉज और सार्वजनिक स्थानों की जांच शुरू की.
जांच के दौरान पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास स्थित लैंडमार्क लॉज में दोनों आरोपी मिले. दुर्ग पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर रायपुर पुलिस के हवाले किया है, एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद यहां भी पुलिस सक्रिय हुई थी. जिसके चलते दोनों आरोपी पकड़े गए और उन्हें डीडी नगर पुलिस के हवाले किया गया है.



