ब्रेकिंग न्यूज़ खरसिया, कांग्रेस को लगेगा हाई वोल्टेज का झटका

*खरसिया ब्रेकिंग न्यूज़*
*आप की आवाज *
*खरसिया कोंग्रेस को लगेगा हाई वोल्टेज झटका*
*कांग्रेस के गड़ कहे जाने वाले विधानसभा खरसिया मे भी अब कांग्रेस से मोह भंग हो रहें कार्यकर्ताओ का भाजपा मे जाने का शिलशीला शुरू हो चूका है*
*पूर्व मंत्री खरसिया विधायक उमेश पटेल के पांच साल के सरकार मे रहते हुऐ खरसिया के किसी भी कार्यकर्त्ता की नहीं सुनी गई और ना ही किसी की कांग्रेस सरकार रहते हुऐ चली जिसके चलते अब खरसिया मे कांग्रेस को झटके पे झटके मिलना शुरू हो गया है*
*खरसिया विधानसभा मे एक के बाद एक कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर भाजपा मे जाने लगे कोंग्रेसी कार्यकर्त्ता से लेकर बड़े बड़े नेता तक*
*अब पूर्व युवा कोंग्रेस रायगढ़ लोकसभा के अध्यक्ष रविन्द्र गबेल अपने एक हजार समर्थकों के साथ थामेंगे भाजपा का दामन*
*रविन्द्र गबेल पूर्व विधानसभा सभा अध्यक्ष सक्ति कोंग्रेस विधायक चरण दास महंत के बेहद करीबी है*
*एक अप्रेल को छत्तीसगढ़ के वित्त एवं पर्यावरण मंत्री ओ पी चौधरी का खरसिया आगमन*
*रायगढ़ चौक से नगर भर्मण करते हुऐ दोपहर दो बजे खरसिया मे ओ पी करेंगे रोड़ शो*
*मंत्री ओ पी चौधरी के मौजूदगी मे हजारों की संख्या मे भाजपा मे शामिल होंगे कई कोंग्रेसी*
*युवा नेता रविन्द्र गबेल का अपने समाज मे अच्छी खासी पकड़ है गबेल समाज की संख्या खरसिया विधानसभा मे लगभग 15 हजार से ऊपर है एवं पडोसी विधानसभा चंद्रपुर मे 29000 हजार की संख्या है जिसमें रविंद्र गबेल अच्छा खासा दबदबा है सीधा पकड़ है चुनाव मे जिसका लाभ भाजपा पार्टी को मिलना निश्चित है*
*रविन्द्र गबेल के गृह ग्राम नवा पारा मे होंगी ओ पी की होंगी विशाल आम सभा*
*ओ पी चौधरी के पहली बार विधायक से लेकर मंत्री बनने पर खरसिया आगमन हो रहा है जिसकी तैयारी मे रविन्द्र गबेल की पूरी टीम रोड़ शो से लेकर आम सभा को सफल बानने के लिए रविंद्र ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button