
खरसिया। आज मिली जानकारी अनुसार भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिंजकोट निवासी गोवर्धन डनसेना का गांव में ही किराना दुकान था । जहा बिती रात किसी अज्ञात चोर ने दीवार में सुराख बनाकर घुसकर, दुकान में रखे राशन सामान व हजारों रुपये नगदी ले गए, चूंकि गोवर्धन का घर भी वही है जहां उसका किराना दुकान है तो घर मे रखे लाखों रुपये की सोने चांदी के जेवर भी चोरों नव पार कर दिए हैं ।साढ़े 3 लाख रूपए का करीब सोना चांदी बता रहे है




