ब्रेकिंग/बड़ी खबर: रायगढ़ में हसदेव जैसा कृत्य विश्वसनीय सूत्र:

रायगढ़ :वनविभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के तमनार वन विभाग में स्थित डोकरबुडा से राबो मार्ग पर जिंदल डेयरी के पास एक ही दिन में सैकड़ों हरे भरे वृक्षों की दी गई बली बतया जा रहा है की निजी भूमि है

जंगलों के अंधाधुंध कटाई के वीडियो सोशल मीडिया में हो रही वायरल…!! आखिर किस की अनुशंसा पर किसके संरक्षण में दिया गया हसदेव जैसा कृत्य??

पेड़ों को कब और किसके कहने पर किसने काटा?? तथा पेड़ काटने के लिए अनुमति किसने दी??..अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पायी हैं…!! कटे हुए पेड़ों की ठूंठ दे रही बर्बरता की गवाही…!! वही रायगढ़ वनमडल अधिकारी ने निजी भूमि की पुष्टि किया है सवाल है की अगर निजी भूमि भी है तो इतने तदाद में पेड़ काटने का परमिशन कौन दिया अगर एसडीएम से परमिशन लिया भी होगा तो एसडीएम भी वन मडल को ही जांच करने के लिए आदेशित किया होगा और वन मडल के बिना अनुमति से पेड़ की कटाई असम्भव है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button