

रायगढ़ 27/02/2022 । जिस तरह से अधिवक्ता संघ की रैली में लोगों का प्रदेश के अन्य जिला के कोने कोने से वकीलों का आने का सिलसिला चल रहा है इससे जिला अधिवक्ता संघ के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं वही आपको बता दें कि जिला अधिवक्ता संघ की रैली की शुरुआत हो चुकी है और अभी भी कुछ दूरदूरा के जिलों से लोगों का आने का सिलसिला चल रहा है यह भी कहा जा सकता है कि रैली का आगाज ऐसा है तो रैली का अंदाज कैसा होगा भ्रष्टाचार के खिलाफ महारैली के में युद्ध का शंखनाद हो चुका है अब देखना यह है कि जनता अपनी अपनी तरफ से क्या क्या आहुति देती है।