
वेबेमेतरा =मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बेमेतरा में जिस बेसिक स्कूल मैदान से सरकारी योजनाओं का गुणगान किया, डबल इंजन का लाभ गिनाया, जिला प्रशासन ने भूमिपूजन, लोकापर्ण का आंकड़ा गिनाया, वास्तविकता किसी को नहीं बताया गया, सभा मंच के नजदीक सौ साल पुराने उत्तर बुनियादी शाला भवन की बदहाली न जनप्रतिनिधियों ने देखा न अधिकारियों ने पूर्व सरकार ने लगभग एक अरब स्कूल जतन योजना में स्कूलों के मरम्मत के लिए दिया, खजाने का मरम्मत हुआ स्कूल तो वैसे ही है, आज सी एम की सभा के बाद उत्तर बुनियादी शाला उत्तर की तलाश में हैं ।

