
रिपोर्टर- रईस अहमद
लोकेसन – मनेन्द्रगढ़
आप फोटो मे देख सकते हैं कि किस तरह स्कूल के बच्चे जान को जोखिम में डाल कर बाढ़ ग्रस्त पुल को पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं। इन दिनों मनेंद्रगढ़ के लोको कालोनी से ग्राम पंचायत चंवरीडाड जाने वाला रपटा पुल बाड़ आने पर पानी पुल के ऊपर से बहने लगता हैं। बाढ़ के कारण चंवरीडाड, बौरीडाड आने जाने का संपर्क टूट जाता हैं पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल जाने मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
सवाल?
क्या प्रशासन किसी अनहोनी होने का कर रहे हैं इंतजार?
क्या स्कूल जाने वाले बच्चो के परेशानी का किया जाएगा निराकरण?
👉क्या मामला मे जनप्रतिनिधि व अधिकारी लेंगे संज्ञान ?



