ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर गाड़ी घाटी में गिरने से पांच की मौत

कवर्धा =पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 7:30 बजे, शहडोल एमपी से बेमेतरा जा रही बोर  गाड़ी क्रमांक TN 88 D 1702  ग्राम चांटा थाना कुकदूर के पास ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर घाटी में गिर गई जिससे घटनास्थल पर  तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी तथा घायल 6 लोगों को तुरंत इलाज हेतु कुकदूर अस्पताल भेजा गया था जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां पर दो लोगों की और मृत्यु हो गई है
चालक हरि वलगन (तमिलनाडु)
वाहन मालिक किशोर तंगवेल (तमिलनाडु)

मृतकों के नाम-
1. गजेंद्र राम पिता रंगू राम उम्र 30 वर्ष निवासी ठेठे टांगर बरा गजोर थाना कुनकुरी
2. सुभाष राम पिता बलदेव उम्र 25 वर्ष ग्राम बरागजोर थाना कुनकुरी जिला जशपुर
3. हरीश पिता चंद्राराम उम्र 19 वर्ष जाति भुईहर ग्राम बरागजोर थाना कुनकुरी जिला जशपुर
4. देवधर पिता देवभोराम उम्र 45 वर्ष निवासी नारियरढार कोका भरी थाना भन्सानेल जिला जशपुर
5. राज उम्र 50 वर्ष निवासी तिर चूमगोड़ थाना नामकल जिला नामकल तमिलनाडु ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button