
बिप्लब कुण्डू–26.2.22 पखांजुर–
युवाओं की पहली पसंद बन रही हैँ आम आदमी पार्टी,जनता बीजेपी, कांग्रेस की नीतियों त्रस्त आप की ओर उम्मीद की निगाहो से देख रही हैँ देवकुमार डे, विधानसभा उपाध्यक्ष यूथ विंग।
अरविन्द केजरीवाल दिल्ली मॉडल को लेकर लोगों मे हैँ भारी उत्साह,लगातार लोग जुड़ रहे हैँ आप से मोहन पोटाई, आप नेता। पुरे प्रदेश मे आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पार्टी सदस्यता अभियान का आगाज 5 फरवरी से शुरू हुआ है। जो अब विधानसभाओ के गांव-गांव में तेजी से चल रहा है।
जो आज बड़गांव के साप्ताहिक बाजार मे सदस्यता अभियान चलाया गया जहाँ भारी संख्या में लोग पार्टी में लगातार जुड़ रहे है।क्षेत्र के लोग सवेक्षा से भारी संख्या मे आकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली मे बेहतर काम किया हैँ अब छत्तीसगढ़ की बारी कहते हुए पार्टी की सदस्यता ले रहे हैँ।
विधानसभा उपाध्यक्ष यूथ विंग देवकुमार डे ने कहा कि आज जनता भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से त्रस्त हो चुकी हैं।अब बदलाव चाहते हैं।
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी के काम किसी से छुपा नही है आज देश सहित दुनिया मे आम आदमी पार्टी के कामों की जमकर तारीफ गाँव गाँव मे हो रही है।
देव ने कहा छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस ने युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, रोजगार नहीं तो बेरोजगारि भत्ता देने का वादा किया गया था वो भी आज जुमला साबित हुआ।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी हर वर्ग के लिये बेहतर काम करके दिखाया है। पार्टी आज हर गांव, नगर मे सदस्य्ता अभियान चला रही है जिसमे भारी संख्या मे लोग स्वेक्षा से जुड़ रहे हैँ.
आप नेता मोहन पोटाई ने कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी अच्छा स्कूल,बना सकती है बेहतर इलाज की सुविधा दे सकती है वो भी फ्री,और दिल्ली में फ्री बिजली चौबीस घंटे सरकार दे रही है तो हमारे छत्तीसगढ़ में क्यो नही?
छत्तीसगढ़ मे बिजली बनती हैँ लेकिन यहां महंगी बिजली लोगों को खरीदना पड़ता हैँ।
ये काम बीजेपी और कांग्रेस की बस की बात नहीं है।अब इन दोनों पार्टियों के झाँसे में जनता नही आने वाली।
इस बार झाड़ू से प्रदेश की जनता बीजेपी,काँग्रेस को सफाई करने की मुड़ मे हैँ ओर जनता बड़ी उम्मीद के साथ आप की तरफ नजरें झुका रही हैँ।
जहां लोग स्वतः आकर पार्टी में जुड़ रहे है। जनता का बहुत अच्छा प्रतिसात मिल रहा है। और लोग लगातार जुड़ रहे है।युवाओ की पहली पसंद आम आदमी पार्टी बन रही है।
आज बड़गांव मे सदस्यता अभूयां के अवसर पर..
प्रमुख रूप से उपस्थित जिला उपाध्यक्ष नीरज राय जी ,विधानसभा अध्यक्ष ऋषिकेश मजुमदार जी,विधानसभा संग़ठन मंत्री सुजीत जी,कापसी मंडल अध्यक्ष विजय दस जी,देव जी,मोहन ,बृजलाल, रामजी ,बिसरू,रालाल ,विसरु पोताई, रेसिंग आप नेता आदि थे।